हम सभी की जिंदगी में ऐसे कई खास पल आते हैं, जिनमें जुबां कुछ नहीं कह पाती लेकिन पलकें अपना जादू चला जाती हैं। पलकों के इस जादू को नशीला बनाने के लिए मस्कारा का इस्तेमाल किया जाता है। मस्कारा आई मेकअप को फाइनल टच देता है जिससे आंखें खूबसूरत और बड़ी नजर आती हैं।
मस्करा के प्रकार
मस्कारा… जैल, केक और लिक्विड तीनों ही वैरायटी में मार्केट में मिलते हैं। इनकी मदद से आप पलकों को रंगीन व खूबसूरत लुक दे सकती हैं। इन दिनों मस्कारा ब्लैक व ब्राउन के साथ-साथ और भी कई रंगों में मिलते हैं। यदि आपकी लैशिस नैचुरली थिक एंड लाॅन्ग हैं, तो ऐसी पलकों पर ट्रांस्पेरेंट मस्कारा भी अच्छा लगता है। इसके अलावा इन दिनों आपकी जरूरत और पसंद के अनुसार भी मार्केट में मस्कारा उपलब्ध् हैं। उदाहरण के तौर पर लैशिज को लेंथ देने के लिए लेंदनिंग मस्कारा, घना करने के लिए वाॅल्यूमाइजिंग मस्कारा, लैशिज को घुमावदार रूप देने के लिए कर्लिंग मस्कारा और सभी इफैक्ट एक साथ पाने के लिए हाई इंपैक्ट मस्कारा।
मस्कारा लगाने की विधि
मस्कारा लगाने से पहले लैशिज को आईलैश कर्लर से कर्ल कर लें, पिफर मस्कारा लगाएं। इससे पलकें ज्यादा घुमावदार लगती हैं। मस्कारा हमेशा पलकों के रूट से होते हुए टिप पर लगाएं, इससे पलकें लंबी और कर्ली दिखाई देती है। उपरी पलकों के लिए अपवर्ड स्ट्रोक और निचली पलकों के लिए डाउनवर्ड स्ट्रोक में मस्कारा एप्लाई कीजिए।
ब्रश में थोड़ा-थोड़ा मस्कारा ही लें। यदि ब्रश में ज्यादा मस्कारा आ जाए तो उसे टिशू पेपर से पोछ लें। पलकों पर यदि ज्यादा मस्कारा लग जाएं तो उसे ब्रश की मदद से ही हटाएं।
यदि मस्कारा लगाते समय आंखों के आस-पास लग जाए तो उसे सूखने के बाद ही हटाएं। हटाने के लिए टिशू पेपर या काॅटन पर पैट्रोलियम जैली लें और हल्के-हल्के से पोंछ लें। मस्कारा का डबल कोट लगाना है तो दूसरा कोट, पफस्र्ट कोट के सूखने के बाद ही लगाएं।
यदि आपको काॅन्टैक्ट लेंस पहनना है तो मस्कारा लगाने या आई-मेकअप शुरू करने से पहले ही पहन लें। लंबे समय तक आंखों में मस्कारा टिकाने के लिए वाॅटरप्रूपफ मस्कारा का इस्तेमाल कीजिए। यदि आपकी पलकें बहुत हल्की हैं, तो उन पर केवल मस्कारा लगा लेने से गुज़ारा नहीं होगा। इस स्थिति में आप पलकों को घना व लंबा करने के लिए आर्टीपिफशियल लैशिज का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन लैशिज को नैचुरल लैशिज के साथ मर्ज करने के लिए उन्हें कर्लर से कर्ल कर लें और पिफर उन पर मस्कारा का एक कोट लगाएं।
आईब्रो पेंसिल या आईब्रो कलर- खूबसूरती में बाध डालने वाली छोटी से छोटी प्राॅब्लम का भी मेकअप की दुनिया में सल्यूशन है। आईब्रोज का कलर लाइट है या पिफर उनमें कोई कट है तो इस कमी को आप आईब्रो पेंसलि या आईबो कलर लगाकर छुपा सकती हैं।
आईब्रो पेंसिल के प्रकार
ये ब्लैक और ब्राउन कलर में मिलती हैं। इसे खरीदते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि ये आपके बालों के कलर से मैच करती हुई हो। आईब्रो पेंसिल या कलर लगाने की विधि-
यदि आप पेंसिल लगा रही हैं तो पहले उसे शार्प कर लें और इसे आईब्रो के बालों की ग्रोथ के अनुसार स्ट्रोक्स में लगाएं। इसके अलावा अगर बालों की ग्रोथ बहुत कम या लाइट है तो आप अपनी पसंद व जरूरत के आधर पर आईबो को शेप दें। यदि आप कलर का इस्तेमाल कर रही हैं, तो एंगुयलर ब्रश में अपने बालों से मैच करता हुआ कलर लें और उसे अपनी आईब्रो की शेप के अनुसार लगा लें।
ये भी पढ़ें
