-फर्नीचर को साफ-सुथरा और चमकदार बनाने के लिए साल में एक या दो बार बीजवैक्स पॉलिश फर्नीचर पर कराएं। इससे फर्नीचर की उम्र बढ़ती है और इसमें नयापन कायम रहता है।
-ऑयल बेस्ड पॉलिश फर्नीचर पर ना कराएं क्योंकि यह धूल-मिट्टी को अपनी तरफ ज्यादा खींचती है।
-फेदर डस्टर से कभी फर्नीचर साफ ना करें, क्योंकि यह फर्नीचर पर स्क्रैच छोड़ देता है।
– दाग-धब्बे हटाने के लिए हार्ड रिमूवर का इस्तेमाल ना करें, इससे पॉलिश की परत खराब हो जाती है। साफ-सफाई के लिए हमेशा सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करें।
– पानी का धब्बा हटाने के लिए कपड़े में सफेद सिरका और कुङ्क्षकग ऑयल लगाकर सफाई करें।
– वैक्स, वार्निश, शीलेक, पेंट और माडर्न सिंथेटिक जैसी चीजों का इस्तेमाल फर्नीचर को फिनिशिंग लुक देने के लिए किया जाता है।
– सप्ताह में एक बार फर्नीचर की पूरी सफाई करें और कीटनाशक स्प्रे भी करें।
-दाग-धब्बे हटाने के लिए किसी भी तरह के ब्लीच का इस्तेमाल फर्नीचर पर ना करें इससे पेंट हटने का डर रहता है।
-फर्नीचर की सफाई एक चौथाई मग पानी में एक टेबल स्पून सिरका डालकरऔर इसमें कपड़ा भिगोकर करें। फर्नीचर की चमक खराब नहीं होगी।
– फर्नीचर से मोमबत्ती के निशान हटाने के लिए किसी भी कठोर चीज से ना रगड़ें, इससे फर्नीचर पर निशान पड़ सकता है। इसलिए प्रेस गरम करें और किसी सफेद कपड़े को स्पॉट पर रखें, ताकि गरमी से मोम पिघल कर कपड़े पर आ जाए और फिर फर्नीचर को कपड़े से पोंछकर साफ कर लें।
यह भी पढ़े-
ये 10 टिप्स जो पति को आपका दीवाना बना देंगे
लाइफ में रोमांस बढ़ाने के 10 टिप्स
घर को कैसे बचाएं वास्तु दोषों से
आखिर क्यों कहते हैं गंगा को गंगा मैया ?
छुटकारा पाएं चेहरे के अनचाहे बालों से
शिव के इस धाम में दूध, जल नहीं चढ़ती है झाड़ू
गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे ज़ोई दीपा अग्रवाल
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं
