बच्चों के देरी से बोलने के पीछे हो सकती है ये वजह, जानें कारण: Toddler Delayed Speech
Toddler Delayed Speech

बच्चों के देरी से बोलने के पीछे हो सकती है ये वजह, जानें कारण

Reason for children to speak late : बच्चे के देरी से बोलने या फिर कम बोलने के पीछे कई वजह हो सकती हैं। आइए जानते हैं इन कारणों के बारे में विस्तार से-

Toddler Delayed Speech: हर बच्चे का विकास अलग-अलग होता है। कुछ बच्चे काफी जल्दी एक्टिव हो जाते हैं। वहीं, कुछ बच्चों का विकास तुलनात्मक रूप से कम होता है। बोलने की बात करें, तो कुछ बच्चों के बोलने की क्षमता काफी देरी से विकसित होती है। इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं, जिसमें कुछ गंभीर और सामान्य कारण हो सकते हैं। ऐसे में माता-पिता को इन कारणों के बारे में जानना बहुत ही जरूरी होता है। ताकि उनका समय पर इलाज किया जा सके। आज हम आपको इस लेख में इसी विषय के बारे में बताएंगे, आखिर बच्चे देरी से क्यों बोलते हैं?

Also read : नए पेरेंट्स को अपनाने चाहिए ये टिप्स, बच्चा हमेशा रहेगा खुश

Toddler Delayed Speech
Toddler Delayed Speech-pre premature birth

बच्चों के देरी से बोलने के पीछे की यह मुख्य वजह हो सकती है। अगर आपका बच्चा काफी देरी से बोल रहे हैं, तो हो सकता है कि उनका बर्थ प्रीमैच्योर हुआ होगा। प्री मैच्योर बर्थ का मतलब गर्भावस्था के 9 महीने पहले ही बच्चे का जन्म होना। इस स्थिति में बच्चे काफी देरी से बोलते हैं, सुनते हैं या फिर देरी से समझते हैं। ऐसे में आपको उनका अतिरिक्त ध्यान रखने की जरूरत होती है। 

Infection in Ear
Infection in Ear

अगर आपका बच्चा देरी से बोल रहा है, तो इसके पीछे की वजह कान में इन्फेक्शन भी हो सकता है। कुछ बच्चों को जन्म के दौरान या फिर जन्म के बाद दूध की वजह से कान में इन्फेक्शन हो जाता है, ऐसे में उनके बोलने की क्षमता प्रभावित होती है। अगर आपका बच्चा देरी से बोल रहा है, तो ऐसे में एक बार चाइल्ड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

difficulty hearing properly
difficulty hearing properly

कई बार बच्चा ठीक से समझ नहीं पाता है, ऐसे में उनके बोलने की क्षमता प्रभावित होती है। अगर आपके बच्चे की सुनने की क्षमता या फिर समझने की क्षमता कम है, तो तुरंत डॉक्टर से उनका इलाज कराएं। ताकि आगे उनकी परेशानी न बढ़ सके।

बच्चे में अगर किसी तरह की न्यूरोलॉजिकल परेशानी है, तो ऐसे में उन्हें बोलने में परेशानी हो सकती है। अगर आपका बच्चा सही उम्र में नहीं बोलता है, तो एक बार अपने चाइल्ड डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। ताकि आप उनके कम बोलने या फिर देरी से बोलने के पीछे का कारण समझ सकें। 

otizm
otizm

बच्चे के कम बोलने या फिर देरी से बोलने के पीछे का कारण ऑटिज्म भी हो सकता है। इस कारण से बच्चा काफी कम या फिर देरी से बोलता है। यह एक मानसिक विकार है, जिसमें बच्चों को भाषा समझने में काफी ज्यादा परेशानी होती है। अगर आपका बच्चा देरी से बोल रहा या फिर कम बोलता है, तो एक बार चाइल्ड एक्सपर्ट की मदद जरूर लें।

कुछ बच्चे काफी देरी से बोलते हैं, इसके पीछे की वजह सामान्य या गंभीर हो सकती है। ऐसे में सही वजह जानने के लिए आपको एक बार अपने एक्सपर्ट की मदद लेनी चाहिए। ताकि देरी से बोलने का कारण समझ सकें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...