A narrow mountain road carved into steep rocky cliffs, with a white car driving carefully along the edge, surrounded by rugged stone walls and deep valleys.
Most Dangerous Roads

Summary: इन सड़कों पर गाड़ी चलाना नहीं, जान जोखिम में डालना है — दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कें

दुनिया की कुछ सड़कें इतनी खतरनाक हैं कि यहां ड्राइविंग करना किसी रोमांच से कम नहीं, बल्कि मौत को चुनौती देने जैसा है। ऊंची पहाड़ियां, गहरी खाइयां और उफनती लहरें इन रास्तों को बेहद डरावना और जानलेवा बना देती हैं।

Most Dangerous Roads: बहुत से लोगों को घूमने फिरने का शौक होता है। इसी के चलते लोग देश विदेश घूमने जाते हैं। कुछ सड़कें ऐसी है जो रोमांचक तो होती ही है, साथ ही मौत को भी दावत दे सकती है। आज हम आपको देश दुनिया की कुछ ऐसी सड़कों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद खतरनाक है। यहां पर प्रशिक्षितड्राइवर भी घबरा जाते हैं। जरा सी सावधानी हटते ही बात जीवन के अंत तक आ सकती है। चलिए जानते हैं कुछ ऐसी सड़कों के बारे में जो जीते जागते किसी को भी मौत का एहसास करा देती है।

a black car is parked in narrow mountain road carved into steep rocky cliffs
Kishwar Kailash Road

यह सड़क जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में है। यह सड़क 6451 मीटर की ऊंचाई पर स्थित किश्तवाड़ कैलाश आधार शिविर के लिए प्रवेश द्वार है। बिना किसी रेलिंग या किनारे के ये सड़क 100 मील लंबी है। अगर आप रोमांच के दिवाने है तो आपके लिए यह सड़क बिलकुल सही है। हालांकि जरा सी सावधानी हटते ही यह किसी के लिए भी भयानक स्थिति खड़ी कर सकती है।

बता दें कि 1995 में युंगस की सड़क को दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में शामिल किया जा चुका है। इन सड़कों की भयानकता इसी बात से बता चलती है कि बोलीविया में युंगस की सड़कों को द डेथ रोड कहा जाता है। यहां लोग गाड़ी में बैठे रहने के बाद भी डरते हैं। यहां पर हर साल करीब 200 लोगों की मौत होती है।

नार्वे की अटलांटिका रोड सुराहीनुमा है। यह आठ पुलों से जुड़ी हुई सड़क है, जो यूरोप में सबसे खतरनाक सड़क मानी जाती है। यहां पर नॉर्वेजियन सागर की विशाल लहरें उठती रहती है। यह लहरें ड्राइवर के लिए काफी खतरनाक होती है।

Aerial view of a long bridge stretching across blue ocean waters, connecting small islands.
Norway Atlantic Road

मेक्सिको का फेडरल हाइवे 1 पर्वतों की ऊंची चट्टानों के बीच से होकर गुजरता है। यह 1000 मील लंबा रास्ता है, जिसके किनारे पर रेलिंग की कोई सुविधा नहीं है। इसी के चलते यह काफी भयावह रास्ता है। यहां पर आकर अच्छे से अच्छे चालक को भी भय लगने लगता है।

इटली का स्टेलिविओ पास एक पहाड़ी रोड है जिस पर खतरनाक मोड आते हैं। यह स्टेलिविओ दर्रा समुद्र तल से करीब 9,045 फुट की ऊंचाई पर बना है। सर्दियों में बर्फ जमने के कारण चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Winding mountain road with sharp hairpin bends through green valleys and rocky peaks.
Italy Stelvio Pass

रूस का ट्रांस-साइबेरियन हाईवे दुनिया के सबसे लंबे राजमार्गों में से एक है। यह सेंट पीटर्सबर्ग से व्लादिवोस्तोक तक 6,800 मील से अधिक की दूरी में फैला है। यहां गर्म और गीले मौसम की वजह से चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ताइवान की जॉर्ज रोड गहरी खाई से जुड़ी है। इसी के कारण यहां लोगों का काफी भय लगता है। यहां तेज रफ्तार से वाहन चलाना मौत को दावत देने जैसा है। इसी कारण यहां धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी जाती है।

Car driving through a narrow rock tunnel with a child touching the stone wall.
Taiwan Gorge Road

जेम्स डाल्टन हाईवे भी खतरनाक रास्ता माना जाता है। यहां का वातावरण बर्फीला है और तेज हवा के झोंके किसी के लिए भी बेहद खतरनाक होते हैं। यह हाईवे तीन शहरों को एक साथ जोड़ता है। यहां पर काफी गढ्ढे है जिससे यहां आने वाले लोग चोटिल हो जाते हैं।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...