Sara Ali Khan in KBC: केबीसी में हाल ही में शर्मिला टैगोर अपनी प्यारी पोती सारा के साथ शो पर आई थीं। दोनों न केवल सवालों के जवाब मजेदार अंदाज में दिए बल्कि अपनी जिंदगी के दिलचस्प पहलूओं को भी बहुत खूबसूरत अंदाज में पेश किया। शर्मिला टैगोर का एलिगेंस और सारा का अल्हढ़पन दोनों के फैंस ने बहुत पसंद किया। बहुत सारी बातों पर चर्चा हुई लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का केंद्र बनीं शर्मिला टैगोर की शादी में पहनी हुई चांद बालियां जो उन्होंने अपनी बहू अमृता को इबाहीम के पैदा होने पर दी थीं। यह चांद बालियां यों तो इब्राहीम की वाइफ के पास जानी चाहिए थीं लेकिन उन्होंने एक चुटीले अंदाज में कहा अब उन पर किसी और का कब्जा हो चुका है।
हां में सिर हिलाया
शो में जब बिग बी ने पूछा कि वो किसी कौन है क्या वो सारा है तो शर्मिला ने हां में सिर हिला दिया और कहा कि अब इब्राहीम को उन बालियों का क्या करना है? आपको बता दें कि वैसे भी सारा बहुत बार इन क्लासिक चांद बालियों का जिक्र कर चुकी हैं। अपनी फिल्म के प्रमोशन में नटखट सी सारा ने यह तक बता दिया था कि उनके पास दादी की इन बालियों को रखने की लिखित में इजाजत है। वैसे भी हर कोई जानता है कि सारा अपनी दादी को कितना पसंद करती हैं। वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए दिन उनके साथ फोटोग्राफ अपलोड करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक फोटो अपलोड किया था इसमें वो उनके जैसा ही पोज कर रही थीं।
आदाब का भी हुआ जिक्र
इस शो में सारा के आदाब का भी जिक्र हुआ। बहुत साल पहले सैफ केबीसी के सेट पर पहुंचे थे। उन्हें चीयर करने के लिए उनकी छोटी सी बेटी सारा अपनी सहेली के साथ दर्शकों में बैठी थी। उन्होंने उस वक्त अपने एक अंदाज में अमिताभ बच्चन को आदाब किया था। अपने उसी अंदाज के साथ सारा ने फिर आदाब किया और बिग बी मुस्कुरा उठे।

