वैलेंटाइन डे की शुरुआत हो चुकी है और पहला दिन ‘rose day’ है। इस दिन लवर्स या दोस्त अपने पार्टनर या अपने पसंदीदा इंसान को  रोज़ यानि गुलाब दे कर अपने प्यार का अहसास करवाते हैं। इन दिनों मार्केट में आपको अलग-अलग कलर के गुलाब मिल जाएंगे। लेकिन ‘रोज डे’ जैसे खास मौके पर आपको कौन सा गुलाब देना चाहिए यह जरूर जान लें। क्योंकि हर गुलाब का कोई न कोई मतलब जरूर होता है। तो चलिए जानते हैं किसका मतलब क्या होता है।
रेड रोज़  (Red Rose)
लाल रंग के गुलाब को प्यार जताने के लिए सबसे खास माना जाता है। अगर आप किसी को प्रपोज या अपनी भावनाओं के बारे में इनडायरेक्टली बताना चाहते हैं तो आप रेड रोज रोज़  दें।                
गुलाबी गुलाब (Pink Rose)
पिंक रोज़ उन लोगों को दिया जाता है, जिनसे आप इम्प्रेस होते हैं। अगर आप किसी को किसी बात के लिए थैंक्यू कहना चाहते हैं तो आज के दिन आप उन्हें पिंक रोज़ दे सकते हैं।
पीला गुलाब (Yellow Rose)
अगर आपकी दोस्ती किसी ने नई-नई हुई है तो आप उसे येलो रोज़  दे सकते हैं। यह दोस्ती को गहरा बनाए रखने का संकेत होता है।
सफेद गुलाब (White Rose)
ये तो हम सभी जानते हैं कि व्हाइट रोज़  शांति और एकता का प्रतीक माना जाता है। रोज डे के दिन आप किसी दोस्त से पुरी लाइफ की दोस्ती रखने का वादा करते हुए व्हाइट रोज़ दे सकते हैं।
View this post on Instagram

A @gardenandroads bouquet paired with a beautiful pastel sunset😍 🌅

A post shared by Hillary Deane Photography (@hillarydeanephotography) on