Home Remedies for Cough
Home Remedies for Cough

छाती में जमे कफ को बाहर निकालने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय: Home Remedies For Cough

बलगम की वजह से गले व छाती में कुछ जमा-जमा महसूस होता है। इस वजह से कई लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो जाती है।

Home Remedies For Cough : सर्दी के मौसम में जुकाम और खांसी किसी को भी पहचान करने के लिए काफी होते हैं इसके कारण बलगम की समस्या भी देखने को मिलती है और हमारे सीने में जलन भी होती है। बलगम की वजह से गले व छाती में कुछ जमा-जमा महसूस होता है। इस वजह से कई लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो जाती है। अगर लोगों को लंबे समय तक छाती में कफ जमा रहता है, तो इससे उनके फेफड़े में संक्रमण व सूजन की शिकायत हो सकती है। ऐसे में कफ से निजात दिलाने के लिए हम आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताने वाले है।

Also read : इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं इन चीजों से बनी ये ड्रिंक्स, जानिए रेसिपी

Home Remedies For Cough
Home Remedies For Cough-Black Paper

छाती में जमे बलगम को बाहर निकालने के लिए काली मिर्च सबसे बेहतरीन उपाय है। इससे काफी जल्दी फायदा हो सकता है। काली मिर्च में मौजूद गुण सर्दी-जुकाम की परेशानियों को दूर करने के साथ-साथ बलगम कम कर सकता है। आप एक चम्मच काली मिर्च पाउडर लें और इसमें थोड़ा सा शहद डालकर रोजाना खाएं। इससे बलगम बाहर निकल सकता है। आपको ये उपाय हर दिन आजमाना है।

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन नामक यौगिक बलगम को पतला करने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण हमें सर्दी-खांसी की समस्या से भी कोसों दूर रखते हैं। आपकी छाती में बलगम काफी जमा हो गया है, तो ऐसे में आप कच्ची हल्दी का रस लेकर उसकी कुछ बंदे गले में डालें फिर थोड़ी देर रुक जाएं। आप चाहें तो हल्दी के रस को गुनगुने पानी में मिलाकर भी गरारे भी कर सकते हैं।

Ginger
Ginger

छोटे से अदरक में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो कफ को छाती से बाहर निकालने में मददगार हो सकता है। शरीर में मौजूद बैक्टीरिया और संक्रमण कफ को बाहर कर सकता है। इसका सेवन के लिए अदरक का टुकड़ा लें। अब इसे गैस पर हल्का सा गर्म करें। इसके बाद इसमें नींबू का रस मिक्स करके खाएं। इसके नियमित सेवन से बगलम बाहर निकल सकता है।

अगर आपको काफी समय से सर्दी-खांसी की समस्या परेशान कर रही है, तो आप सरसों के तेल में लहसुन और अजवाइन को पका लें और इस गुनगुने तेल को छाती के पीछे पीठ पर लगाएं और गर्म कपड़े से सिकाई करते रहे। इससे छाती में जकड़ी हुई बलगम आसानी से बाहर निकल जाएगी। आपको यह उपाय दिन में 2 से 3 बार आजमाना है।

Essential Oil
Essential Oil

नीलगिरी एसेंशियल ऑयल का उपयोग करने से छाती में जमा बलगम को कम करने में मदद मिलती है। यह बलगम को ढीला करके काम करता है। इससे आपको तेज खांसी से भी आराम मिल सकता है। आप चाहें तो भाप भी ले सकते है।

Betel Leaves
Betel Leaves

छाती में फंसे बलगम को निकालने के लिए पान के पत्तों का इस्तेमाल किया जा सकता है इसमें ऐसे कई गुण मौजूद है जिससे हमें सर्दी जुकाम में राहत मिलती है आप पान के पत्तों की सबसे पहले सिकाई करें और आप पान के पत्तों में सबसे पहले घी लगाएं और उसकी सिकाई करके छाती पर रखें। इससे छाती में जमा बलगम तेजी से पिघलने लगता है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...