Isha Sharma Looks: ईशा शर्मा टेलीविजन इंडस्ट्री की बहुत ही खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग के अलावा वो शानदार ड्रेसिंग सेंस से भी लोगों का दिल जीत लेती हैं। फिलहाल उन्हें सीरियल पश्मीना में बेहतरीन किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है। अपने किरदार के अवतार में वह जितना खूबसूरत नजर आती हैं उतनी खूबसूरती उनकी असली जिंदगी में भी देखने को मिलती है। चलिए आज हम आपको एक्ट्रेस के कुछ ब्यूटीफुल लुक्स बताते हैं जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Also read :पंजाब की वो टॉप 5 एक्ट्रेसेस जिनकी सोशल मीडिया पर लाखों में है फैन फॉलोइंग: Popular Punjabi Actress
मल्टी कलर लहंगा
इस खूबसूरत से मल्टी कलर लहंगा में एक्ट्रेस का लुक देखने लायक है। लहंगे में जो कलर कॉन्बिनेशन दिया गया है वह काफी खूबसूरत लग रहा है। खूबसूरत सी नेकलाइन और थ्री फोर्थ स्लीव्स का ब्लाउज इसकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम कर रहा है। एक्ट्रेस ने इसके साथ गले में व्हाइट चौकर कैरी किया है। कर्ली बालों और न्यूड मेकअप में वह खूबसूरत लग रही हैं। माथे पर लगी छोटी सी बिंदी उनके इस लुक को खूबसूरत बनाने का काम कर रही है।
ग्रीन लहंगा
ग्रीन कलर के सितारों से सजे हुए इस खूबसूरत से लहंगे में एक्ट्रेस का लुक देखने लायक है। इस लहंगे को उन्होंने पीच कलर के खूबसूरत से स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है। लहंगे पर की गई सितारों की कलाकारी इसकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम कर रही है। एक्ट्रेस ने सेम कलर का नेकलेस गले में पहना हुआ है। लो पोनी हेयरस्टाइल में रेड लिपस्टिक के साथ वो कमाल लग रही हैं।
पिंक सूट
अगर आपको किसी नॉर्मल वेडिंग फंक्शन को अटेंड करना है या फिर किसी छोटे से फंक्शन में आप कुछ इंडियन कैरी करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की तरह सूट कैरी कर सकती हैं। खूबसूरत से पेज शेडेड पिंक सूट में एक्ट्रेस का लुक कमल का लग रहा है। इसके साथ उन्होंने सलवार कैरी की है जिसके किनारों पर लगी सिल्वर गोटा पट्टी इसकी खूबसूरती को बढ़ा रही है। डिजाइनर नेकलाइन पर की गई गोल्डन कलाकारी बहुत खूबसूरत है। मेकअप के साथ एक्ट्रेस में खुले बाल और छोटी इयररिंग से अपना लुक कंप्लीट किया है।
कश्मीरी सूट
इस ओलिव ग्रीन कलर के खूबसूरत से सूट में एक्ट्रेस का लुक देखने लायक है। इसकी नेक लाइन बहुत खूबसूरत लग रही है जिस पर गोल्डन वर्क किया हुआ है। स्लीव्स पर भी खूबसूरत गोल्डन कलाकारी शानदार लग रही है और सलवार पर भी वही डिजाइन ओवरऑल लुक को परफेक्ट बना रही है। इस तरह का आउटफिट डेली वेयर के तौर पर भी कैरी किया जा सकता है।
वेलवेट
मेजेंटा कलर का यह खूबसूरत वेलवेट सूट एक्ट्रेस पर बहुत प्यारा लग रहा है। यह ओवर साइज डिजाइन में तैयार किया गया है और इस पर किया गया गोल्डन वर्क इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रहा है। नेक लाइन पर खूबसूरत गोल्डन कड़ाई की गई है और स्लीव्स पर भी वैसे ही डिजाइन दिखाई दे रही है। इसके साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर का पेंट कैरी किया हुआ है जिसके बॉटम पर कुर्ते के रंग से मेल खाती बॉर्डर गोल्डन टच के साथ लगाई गई है। साइड ब्रेड ओपन हेयर के साथ एक्ट्रेस ने अपने हाथों में क्लच कैरी किया है जो बहुत खूबसूरत है।
ब्यूटीफुल पर्पल
इस खूबसूरत से पर्पल कलर के सूट में एक्ट्रेस बिल्कुल पंजाबी लग रही हैं। इस सूट के कुर्ते के बॉटम पर गोल्डन कलर की खूबसूरत बॉर्डर लगाई गई है। इसके साथ उन्होंने चुन्नी डाली हुई है और ओपन स्ट्रेट बाल में वह कमाल की लग रही हैं।
रेड सूट
खूबसूरत से लाल रंग की इस कश्मीरी सूट में एक्ट्रेस के खूबसूरती वाकई में कमाल लग रही है। यह पूरी तरह से प्लेन है और इसके कुर्ते की नेक पर हल्की गोल्डन डिजाइन दिखाई दे रही है। एक्ट्रेस ने उसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग कैरी की है। खुले बाल और खूबसूरत गोल्डन जूतियों में उनका लुक परफेक्ट लग रहा है।
पटियाला सूट
इस खूबसूरत से बेबी पिंक पटियाला सूट में एक्ट्रेस का लुक बिल्कुल परफेक्ट आया है। कुर्ते गोल्डन बॉर्डर और नेकलाइन पर भी गोल्डन कारीगरी की गई है जो खूबसूरत लग रही है। फुल स्लीव्स इस लुक को परफेक्ट बना रही है। गोल्डन इयररिंग्स और गोल्डन जूतियों के साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों को हल्का कर्ली किया हुआ है।
गॉर्जियस येलो
डार्क येलो कलर के खूबसूरत से सूट में एक्ट्रेस का जलवा देखने लायक है। सूट की पूरी कुर्ती सिल्वर रंग की कारीगरी से भरी हुई है जो देखने में काफी सुंदर लग रही है। नीचे पहनी गई पेंट को डिजाइनर टच दिया गया है जो इन दिनों काफी ट्रेंड में है। डीप बैक नेकलाइन और उस पर लगी डोरियां इसकी खूबसूरती को बढ़ा रही है। ग्रे कलर की हील्स और खुले बालों में एक्ट्रेस का लुक ब्यूटीफुल लग रहा है।
