गीजर में जमे सफेद दाग और जंग को साफ करना है बेहद आसान, ये टिप्‍स आएंगी आपके काम: Tips to Remove Stain
Remove Stain From Geyser Credit: Istock

Tips To Remove Stain: सर्दियों के दिनों में नहाना हर किसी को सजा लगती है लेकिन जब गीजर से गर्मागर्म पानी आता है, तब ये सजा भी मजा लगने लगती है। गीजर का इस्‍तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है लेकिन कई बार लगातार यूज करने और खारे पानी में मौजूद कैल्शियम के जमने की वजह से गीजर काम करना बंद कर देता है। कई बार गीजर की प्रॉपर सफाई न करने के कारण भी इसमें सफेद दाग और जंग लगने लगती है, जिसके परिणामस्‍वरूप गीजर खराब हो सकता है। सामान्‍यतौर पर ठंड का मौसम आने से पहले ही गीजर की सफाई करा लेनी चाहिए क्‍योंकि साल दर साल इसे यूज करते रहने से गीजर के टैंक और कॉइल में पानी जमने लगता है, जो कई बार शॉर्ट सर्किट का कारण भी बन सकता है। यदि आप घर पर ही इसकी सफाई या देखरेख करना चाहते हैं तो ये टिप्‍स आपके काम आ सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

Also read : किस दिन कौनसा काम करने से मिलती है सफलता? जानें शास्त्रों में दर्ज ये बातें: Vastu Shastra

बोरेक्‍स पाउडर से करें जंग साफ

Tips to Remove Stain
Clean rust with borax powder

साफ-सफाई या कॉकरोच को मारने के लिए बोरेक्‍स पाउडर का यूज तो लगभग हर घर में किया जाता है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि बोरिक्‍स पाउडर गीजर की सफाई में भी अहम भूमिका निभा सकता है। ये सिर्फ पानी के सफेद दागों को ही नहीं बल्कि जंग को भी साफ कर सकता है। इसका इस्‍तेमाल करने के लिए एक लीटर पानी में लगभग 3-4 चम्‍मच बोरेक्‍स पाउडर डालें और उसे अच्‍छी तरह मिक्‍स करें। फिर इस मिश्रण को जंग या पानी के दाग पर छिड़कें। कुछ देर के लिए मिश्रण को लगा रहने दें फिर ब्रश की सहायता से रगड़कर साफ कर लें।

विनेगर का प्रयोग

विनेगर जिद्दी दागों को साफ करने का एक बेहतरीन सॉल्‍यूशन हो सकता है। ये न सिर्फ पानी के दाग को साफ करता है, बल्कि गीजर के पाइप पर लगी जंग से भी छुटकारा दिला सकता है। विनेगर का यूज करने के लिए आपको एक मग में बराबर मात्रा में पानी और विनेगर को लेना है। इसे अच्‍छी तरह मिक्‍स करके जंग वाली जगह पर छिड़क दें। कुछ देर के लिए इसे लगा रहने दें और फिर ब्रश की सहायता से रगड़ें। रगड़ने के बाद जंग या पानी के दागों को साफ कर लें।

बेकिंग सोडा से करें साफ

Clean with baking soda
Clean with baking soda

कई व्‍यंजनों को बनाने में यूज होने वाला बेकिंग सोडा, न केवल आपके बेकिंग के काम आता है बल्कि इसका इस्‍तेमाल सफाई के लिए भी किया जा सकता है। बेकिंग सोडा के यूज से गीजर पर लगे दाग-धब्‍बे ही नहीं बल्कि जंग को भी काफी हद तक रिमूव किया जा सकता है। इसका इस्‍तेमाल करने के लिए एक लीटर पानी में लगभग 4-5 चम्‍मच बेकिंग सोडा डाल लें। इसे अच्‍छी तरह मिक्‍स कर लें। मिश्रण को हल्‍का गर्म करके एक स्‍प्रे बॉटल में भर लें। फिर गीजर पर लगे सफेद दाग और जंग पर इसका छिड़काव करें। मिश्रण को लगभग 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें फिर ब्रश की सहायता से दाग को रगड़कर साफ कर लें। आप चाहें तो बेकिंग सोडा के साथ नींबू के रस का भी उपयोग कर सकते हैं।