महिलाएं विंटर में हाइड्रेटेड मेकअप के लिए अपने पर्स में रखें ये एसेंशियल प्रोडक्ट्स: Winter Makeup Essentials
सर्दी के मौसम में फेस पर मेकअप अप्लाई करने से पूर्व हमें अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने पर अधिक ध्यान देना चाहिए।
Winter Makeup Essentials: सर्दियों के मौसम में हमारी त्वचा बहती हवा के कारण ड्राई होने लगती है। इस मौसम में मेकअप करना काफी मुश्किल हो जाता है। खास तौर सर्दियों में ड्राइनेस के चलते स्किन काफी सेंसेटिव हो जाती है, जिस पर मेकअप की लेयर्स लगाने से स्किन का नेचुरल ऑयल प्रभावित होता है और स्किन में खुजली महसूस होने लगती है। ऐसे में बड़े स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार सर्दी के मौसम में फेस पर मेकअप अप्लाई करने से पूर्व हमें अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने पर अधिक ध्यान देना चाहिए। इसलिए आज हम आपकों कुछ ऐसे स्पेशल विंटर प्रोडक्ट्स के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके पर्स में बिल्कुल होने चाहिए।
Also read : सर्दियों में इन आईशैडो कलर कॉम्बो से बढ़ाएं आंखों की खूबसूरती
Winter Makeup Essentials: ऐसे क्लींजर का करें उपयोग

आप सर्दी के मौसम में अपने त्वचा को अंदर से हाइड्रेट रखने के लिए क्रीम क्लींजर का इस्तेमाल करें। यह ड्राई स्किन वाली महिलाओं के लिए बिल्कुल फायदेमंद मानी जाती हैं। यह हमारे त्वचा से गंदगी और अधिक तेल को हटाने का काम करती हैं।
Winter Makeup Essentials: प्राइमर
सर्दी के मौसम में हमारे चेहरे पर छिपे स्किन पोर्स और फाइन लाइन अधिक उभरकर नजर आने लगते हैं। ऐसे में मेकअप अप्लाई करने से पूर्व आप चेहरे पर प्राइमर लगाना बिल्कुल ना भूले। यह हमारी त्वचा को ड्राई और पैची होने से बचाती है। इसके अलावा स्किन पर जो भी पोर्स और फाइन लाइन होते हैं, वो भी ब्लर नजर आने लगते हैं।
गुलाब जल

सर्दी के मौसम में गुलाब जल हमारे चेहरे पर लगाना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। सर्दी में हमारी त्वचा अंदर से ड्राई होने लगती है, जिस वजह से मेकअप खराब हो जाता है। ऐसे में आप सबसे पहले गुलाब जल को एक टोनर की तरह इस्तेमाल करें और मेकअप करने से पूर्व अपने पूरे चेहरे पर गुलाब जल लगा ले। इससे मेकअप करने के बाद आपका चेहरा बिल्कुल खिला-खिला नजर आएगा।
लिक्विड और क्रीम ब्लश
विंटर में अगर आप पिंक ग्लोइंग लुक क्रिएट करना चाहती है, तो इसके लिए आप अपनी ड्राई स्किन पर ड्राई ब्लश के बजाय कोई क्रीम बेस्ड यालिक्विड ब्लश ही लगाएं। यह स्किन पर काफी ग्लोइंग और खूबसूरत लगते हैं।
ऐसा होना चाहिए हाईलाइटर
सर्दी के मौसम में हमारी त्वचा बेहद डल नजर आने लगती है। ऐसे में अपने मेकअप को बिल्कुल ग्लोइंग बनाने के लिए आप अपने मेकअप किट में हाईलाइटर को शामिल करना ना भूलें। दरअसल, चेहरे के हाई पॉइंट्स को हाई लाइट करने से मेकअप काफी खूबसूरत नजर आता है।
मेकअप फिक्सर का ऐसे करें इस्तेमाल
गर्मी के मौसम में हम मेकअप करने के बाद उसे सेट करने के लिए मेकअप फिक्सर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन,विंटर के मौसम में हम अधिक मेकअप फिक्सर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। क्योंकि, इससे हमारी त्वचा काफी ड्राई होने लगती है। ऐसे में आप चाहे तो मेकअप करने के बाद उसे लंबा टिकाने के लिए एक टिश्यू पेपर पर मेकअप फिक्सर को स्प्रे करें। फिर चेहरे पर उसे हल्के हाथों से टैप करें। इससे आपका मेकअप काफी लंबे समय तक टिका रहेगा।
हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर

किसी भी मौसम में स्किन को मॉइश्चराइज और हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी है, इसलिए आपके पास हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर रहना चाहिए। सर्दी के मौसम में मेकअप अप्लाई करने से पहले स्किन को मॉइश्चराइज करने से स्किन की ड्राइनेस खत्म होती है और स्किन मुलायम नजर आने लगती है।
