बिग बॉस के घर में चल रहा लव का फोर एंगल, क्या अभिषेक, समर्थ और ईशा के बीच फंस जाएंगी खानजादी: BB 17 Love Story
BB 17 Love Story

BB 17 Love Story: बिग बॉस सीजन 17 इन दिनों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता हुआ नजर आ रहा है। इस रियलिटी शो में इस बार टीवी के कई चर्चित चेहरों को देखा जा रहा है। बाहर सबसे रोमांटिक और फेमस कपल के रूप में चर्चित अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के साथ यहां ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की जोड़ी भी देखी जा रही है। यह लोग बाहर तो काफी अंडरस्टैंडिंग पति-पत्नी कहे जाते हैं लेकिन घर में आकर उनकी लड़ाई शुरू हो गई है। वहीं घर में अलग-अलग रिश्तों का बनना बिगड़ना भी लगातार जारी है। बॉस के घर में एक लव ट्रायंगल भी देखने को मिल रहा है जो फैंस के लिए थोड़ा कंफ्यूजिंग भी है और इंटरेस्टिंग भी है।

ईशा और अभिषेक का बॉन्ड

घर में ईशा और अभिषेक के बीच में शुरुआत में काफी लड़ाई झगड़े का दौर देखा गया था। जब इन दोनों ने घर में एंट्री ली थी तो यह स्टेज पर ही सलमान खान के सामने झगड़ने लग गए थे। घर के अंदर आने के बाद भी दोनों में एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाए थे। बता दें कि इन दोनों कलाकारों ने एक साथ सीरियल उड़ारिया में काम किया है और यहीं पर एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। हालांकि, बाद में इन दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने अपने रास्ते अलग-अलग कर लिए। जब यह दोनों इस घर में आए तो इनके बीच इसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ कि आखिरकार रिश्ते के खत्म होने में गलती किसकी थी। हालांकि बाद में इन दोनों ने एक दूसरे के साथ नॉर्मल रहना शुरू कर दिया लेकिन अभिषेक के दिल में अभी भी कहीं ना कहीं यह उम्मीद है कि ईशा उनकी जिंदगी में वापस आ जाए।

Also read : पतियों के लिए आपस में भिड़ेंगी अंकिता और ऐश्वर्या, मन्नारा को छोड़ना है शो: BB 17 Today Episode

समर्थ की एंट्री से बवाल

ईशा और अभिषेक एक दूसरे के साथ नॉर्मल होने की कोशिश कर रहे थे और चीज थोड़ी ठीक होती हुई दिखाई दे रही थी। लेकिन शो में ट्विस्ट तब आ गया जब बिग बॉस में ईशा के करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल को कंटेस्टेंट के रूप में घर में एंट्री करवाई। जब समर्थ ने घर में एंट्री ली तो ईशा और अभिषेक के साथ सभी घर वाले हैरान हो गए। ईशा ने तो ये तक मानने से इनकार कर दिया कि समर्थ उनके बॉयफ्रेंड है।

ईशा ने किया ड्रामा

बिग बॉस ने समर्थ के घर में एंट्री यही कहते हुए करवाई थी कि अब वक्त हो चुका है घर में नए कंटेस्टेंट को लाने का और वह है ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ। लेकिन जैसे ही समर्थ ने अंदर एंट्री की ईशा ने उन्हें अपना बॉयफ्रेंड करने से इनकार कर दिया और इन बातों को झूठ बताया। इतना ही नहीं उन्हें समर्थ से यह कहते हुए भी देखा गया था कि वह उनका बॉयफ्रेंड होने के नाम पर इस शो में क्यों आया है। हालांकि, पहले समर्थ को बॉयफ्रेंड मानने से इनकार के बाद बाद में ईशा को एहसास भी हुआ था और वह कैमरा के सामने यह कहती नजर आई थी कि उन्हें बिग बॉस से माफी मांगनी है क्योंकि उन्होंने झूठ बोला है।

समर्थ से ईशा की करीबी

बहुत सारे ड्रामा के बाद ईशा और समर्थ के बीच सब कुछ ठीक देखा जा रहा था। इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे के क्लोज होते हुए भी दिखाई दिए और सभी घर वालों के सामने यह क्लियर हो चुका था कि यह भी इस घर के एक कपल हैं। दोनों को अक्सर एक साथ बैठकर बातें करते हो टाइम स्पेंड करते हुए देखा जा रहा था। इन दोनों को साथ देकर अभिषेक काफी परेशान नजर आ रहे थे। हालांकि, उन्होंने बाद में खुद को संभालना शुरू किया।

अभिषेक का खानजादी से प्यार

जब अभिषेक कोई एहसास हो गया कि ईशा उन्हें नहीं बल्कि समर्थ को चाहती है और अब उनके पीछे पड़ने से कोई मतलब नहीं निकलने वाला है तो उन्होंने अपना समय दूसरी जगह स्पेंड करना अच्छा समझा। इस घर में उनकी नजर खानजादी पर पड़ी। दोनों शुरुआत से ही एक दूसरे से बात करते हुए आ रहे हैं। इसी के साथ दोनों का घर में आने का मकसद भी यही है कि वह यहां प्यार ढूंढने आए हैं। यही कारण रही थी इन दोनों को इन दोनों एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हुए देखा जा रहा है। बीते एपिसोड में तो यह पूल में मस्ती करते हुए दिखाई दिए थे और उसके बाद गार्डन एरिया में एक दूसरे का हाथ थामे लेटे हुए थे और इन्होंने एक दूसरे के हाथों पर किस भी किया था।

क्या रंग लाएगा ये लव फोर एंगल

समर्थ और ईशा की करीबी को देखते हुए जहां अभिषेक ने खानजादी के करीब जाना शुरू कर दिया है और दोनों का बॉन्ड भी अच्छा देखा जा रहा है। तो वहीं दूसरी और अब समर्थ और ईशा की लड़ाई का दौर शुरू हो चुका है। बीते एपिसोड में तो उनके बीच कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई की समर्थ एग्रेसिव हो गए और उन्होंने ईशा के हाथ से सामान लेकर फेंक भी दिया। इस पर एक्ट्रेस भी गुस्सा हो गई और उन्होंने यह तक कह दिया कि अगर यही बिहेवियर है तो वह यह रिश्ता खत्म कर देंगी।

एक्ट्रेस की बातें सुनने के बाद समर्थ थोड़ा इमोशनल हो जाते हैं और रोने लगते हैं। यह देखकर अभिषेक से रहा नहीं जाता और वह उनके पास जाकर उन्हें चुप कराते हैं और उन्हें सपोर्ट करते हैं। इस दौरान अभिषेक यह भी बोलते हैं कि आखिरकार इसमें ऐसा क्या है जो हर किसी को इससे प्यार हो जाता है। ये सुनकर समर्थ हंसने लगते हैं। अब आगे इन 4 लोगों के बीच चल रहा प्यार का ये खुमार क्या रंग लाता है ये देखने वाली बात होगी।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...