Iodine Deficiency
Iodine Deficiency-Tiredness

त्यौहारों की थकान कुछ ऐसे करें दूर

ये बहुत जरूरी है कि त्यौहारों के दौरान अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखा जाए और थकान दूर करने के लिए ये कुछ तरीके अपनाया जाएI

Post Festival Tiredness: दिवाली का त्यौहार वैसे तो एक दिन का ही त्यौहार होता है, लेकिन इसकी तैयारियां कई दिन पहले से शुरू हो जाती हैI घर की साफ-सफाई से लेकर, पर्दे, बेडशीट धोना, तरह-तरह के पकवान बनाना, इसमें कैसे दिन बीत जाते हैं, इसका पता ही नहीं चलता हैI इन कामों में हम इतने ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं कि अपने ऊपर ध्यान देना ही भूल जाते हैं, जिसकी वजह से थकान होने के कारण बीमार तक पड़ जाते हैंI इसलिए ये बहुत जरूरी है कि इस दौरान अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखा जाए और थकान दूर करने के लिए ये कुछ तरीके अपनाया जाएI

खुद को दें स्पा ट्रीटमेंट

Post Festival Tiredness
Give yourself a spa treatment

दिवाली के बाद होने वाली थकान को दूर करने के लिए आप स्पा ट्रीटमेंट ले सकती हैंI इससे आपकी सारी थकान दूर हो जाएगी और आप फिर से तरोताजा महसूस करने लगेंगीI इसके लिए आप किसी अच्छे पार्लर में जा कर स्पा ट्रीटमेंट ले सकती हैं और अगर आप चाहें तो खुद को रिलैक्स करने के लिए कुछ घरेलू तरीके भी अपना सकती हैं, जैसे गर्म पानी में हलका नमक डाल कर पैरों को रिलैक्स कर सकती हैं, ऐसा करने से भी थकान दूर हो जाती हैI

सिर की मसाज करें

दिवाली के दौरान साफ-सफाई के कारण गंदगी हमारे बालों में बैठ जाती है, इसकी वजह से बाल तो रूखे होते ही हैं, साथ ही सिर दर्द की भी शिकायत होती हैI इसलिए आप तेल से सिर की अच्छी तरह से मालिश करें, इससे थकान दूर हो जाती है और आप खुद को रिलैक्स फील करती हैंI

आंखों को भी करें रिलैक्स

Eyes Relaxation
Relax your eyes also

दिवाली पर पटाखों के कारण आँखों पर भी बहुत नकारात्मक असर पड़ता हैI ऐसे में आँखों की केयर करना भी बहुत जरूरी होता हैI इसके लिए आप अपनी आंखों के ऊपर खीरे के टुकड़े लगाएं, इससे आंख रिलैक्स होते हैंI

अच्छी डाइट लें

Diet
have a good diet

त्यौहारों के दौरान हम अपनी खानपान पर ध्यान नहीं दे पाते हैं, जिसकी वजह से हमें थकान का अनुभव तो होता ही है और कई बार तो हम इस थकान के कारण बीमार भी पड़ जाते हैं, इसलिए थकान मिटाने के लिए अच्छी डाइट लेना जरूरी हैI आप संतुलित और हल्का खाना खाएं और खूब सारा पानी पीएंI

मालिश से करें थकान दूर

Massage
relieve fatigue with massage

तेल की मालिश से थकान मिनटों में दूर किया जा सकता हैI मसाज के लिए आप तिल या नारियल का तेल इस्तेमाल करें, इससे शरीर जल्दी रिलैक्स होता हैI मालिश करने के लिए आप तेल को पहले हल्का गुनगुना कर लें ताकि तेल त्वचा में बेहतर तरीके से सोख पाए और मांसपेशियों को भी इससे आराम मिलेI

अच्छी नींद लें

कई बार अच्छी नहीं नहीं लेने के कारण भी थकान बहुत ज्यादा होने लगती हैI इसलिए खुद को रिलैक्स करने के लिए 7-8 घंटे की अच्छी नींद जरूर लेंI इससे आपको कभी अच्छा लगेगाI आप चाहें तो सो कर उठने के बाद अपनी पसंदीदा हॉट ड्रिंक भी लें सकती हैं, इससे भी आपको एनर्जी मिलेगीI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...