जैसे-जैसे समय बीतता जाता है उम्र भी वैसे-वैसे ढलती जाती है। फिर वो चाहे बॉलीवुड एक्टर हो या आम इंसान, प्रकति का यह नियम सब पर लागू होता है। अब आप बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस तनुजा को ही ले लीजिए। किसी समय में तनुजा की खूबसूरती कि मिसालें दी जाती थी लेकिन अब उनकी हालत ऐसी है कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल है। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की मां तनुजा का सर्जरी के बाद रूप ही बदल गया है। हाल ही में काजोल ने मां की आफ्टर सर्जरी फोटो शेयर की है जिसमें तनुजा बेहद कमजोर नजर आ रही हैं।

लेकिन इतनी वीकनेस होने के बावजूद भी फोटो में इसमें मां-बेटी की केमेस्ट्री देखने लायक है। बीमार होने के बाद भले ही तनुजा कमजोर लग रही हैं,लेकिन उनके चेहरे की हंसी बता रही है कि वे पहले से काफी ठीक हैं।

आपको बता दें कि बिते कई रोज पहले काजोल की मां तुनजा को लेकर खबर आई थी कि वो डायवर्टीकुलिटिस नामक बीमारी से पीड़ित हैं। इसी के चलते उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। तनुजा को बीमारी के चलते सर्जरी से भी गुजरना पड़ा। लीलावती अस्पताल के एक अधिकारी ने सर्जरी के बाद बताया था कि अब तनुजा की हालत बेहतर है। एक सप्ताह तक अस्पताल में रहने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। अब तनुजा पहले से ठीक हैं।
