Actress Tanuja slapped Dharmendra later forcibly tied a Rakhi to him
Actress Tanuja slapped Dharmendra later forcibly tied a Rakhi to him

Overview: इस एक्ट्रेस ने मारा था धर्मेंद्र को जोरदार थप्पड़

धर्मेंद्र ने एक बार एक एक्ट्रेस से कुछ ऐसा कह दिया था कि बदले में उन्हें जोरदार थप्पड़ खाना पड़ा था। क्या आप जानते हैं इस एक्ट्रेस का नाम?

Dharmendra Slap Incident: धर्मेंद्र… सिर्फ नाम ही काफी है! अपनी शानदार शख्सियत, मासूमियत भरे आकर्षण और कमाल की खूबसूरती के लिए पहचाने जाने वाले धर्मेंद्र, जिस भी हीरोइन के साथ पर्दे पर आते थे, आग लगा देते थे। लेकिन 1960 और 1970 के दशक में, एक अभिनेत्री के साथ उनकी केमिस्ट्री ने फैन्स को दीवाना बना दिया था। वह कोई और नहीं, बल्कि अपनी हाजिरजवाबी और बिंदास अंदाज के लिए मशहूर तनुजा थीं। उनकी केमिस्ट्री इतनी खास थी क्योंकि जहां धर्मेंद्र का स्वभाव शांत और थोड़ा संयमित था, वहीं तनुजा की पर्सनैलिटी जीवंत और चुलबुली थी। बिल्कुल विपरीत जो एक-दूसरे को पूरा करते थे।

पर्दे पर बनी एक यादगार जोड़ी

धर्मेंद्र और तनुजा ने पहली बार 1965 में फिल्म ‘चांद और सूरज’ में एक साथ काम किया। हालांकि शुरू में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई, लेकिन बाद में इसे इसके बेहतरीन संगीत की वजह से बहुत सराहा गया। इस फिल्म ने ही उनकी आने वाली दमदार ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की नींव रखी। इसके बाद, अगले ही साल आई फिल्म ‘बहारें फिर भी आएंगी’ में उनकी केमिस्ट्री साफ दिखाई दी। लेकिन उनकी जोड़ी की सबसे यादगार फिल्म 1969 की ‘इज्जत’ रही, जो अपने समय से बहुत आगे थी। इस फिल्म ने समाज में वर्ग संघर्ष और पहचान जैसे गंभीर मुद्दों को दर्शाया था।

जब दोस्ती बनी भाई-बहन का रिश्ता

पर्दे से परे, धर्मेंद्र और तनुजा की ऑफस्क्रीन दोस्ती उतनी ही प्यारी थी जितनी उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री। तनुजा अपनी शरारतों और कॉमेडी के लिए जानी जाती थीं और वह अक्सर शांत रहने वाले धर्मेंद्र को छेड़ती रहती थीं। तनुजा ने एक इंटरव्यू में उस मजेदार घटना का खुलासा किया जब उन्होंने बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ को थप्पड़ मार दिया था। 

धर्मेंद्र को मार दिया था जोरदार थप्पड़

यह वाकया दुलाल गुहा की फिल्म ‘चांद और सूरज’ की शूटिंग के दौरान हुआ था। उस समय दोनों ही कलाकार शराब पीने के शौकीन थे और अक्सर साथ में बैठते थे। धर्मेंद्र की दोस्ती इतनी गहरी थी कि उन्होंने तनुजा को अपनी पत्नी प्रकाश कौर से भी मिलवाया था। उस वक्त सनी देओल महज पांच साल के और उनकी बेटी लाली सिर्फ छह महीने की थीं।

तनुजा ने बताया कि एक दिन धर्मेंद्र ने मजाक में उनके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की। तनुजा को यह मजाक बिल्कुल पसंद नहीं आया। उनका रिएक्शन यह था कि उन्होंने बिना सोचे समझे धर्मेंद्र को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। उन्होंने गुस्से में कहा, “बेशरम! मैं तुम्हारी पत्नी को जानती हूं और तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई कि तुम मेरे साथ फ्लर्ट कर रहे हो!”

धर्मेंद्र हो गए थे शर्मिंदा 

धर्मेंद्र इस घटना से बहुत शर्मिंदा हुए। उन्हें तुरंत अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने तनुजा से माफी मांगी। शर्मिंदगी में उन्होंने तुरंत तनुजा से कहा, “तनु, मेरी मां, सॉरी बोलता हूं! मुझे अपना भाई बना लो।” पहले तो तनुजा हिचकिचाईं, लेकिन आखिरकार उन्होंने धर्मेंद्र के हाथ पर एक काला धागा बांध दिया। इस मजेदार और इमोशनल घटना ने उनकी गहरी दोस्ती को एक पवित्र भाई-बहन के रिश्ते में बदल दिया और यह घटना बॉलीवुड की सबसे प्यारी दोस्ती की कहानियों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...