हम सभी पूरी लगन और मेहनत के साथ काम करते हैं, ताकि अपने करियर में तरक्की करें। कई बार ऐसा होता है कि हम अपने काम में मेहनत तो पूरी करते हैं, लेकिन उसकी तुलना में तरक्की नहीं मिलती। दरअसल, ऐसा वर्कप्लेस के वास्तु और नकारात्मकता की वजह से होता है। वर्कप्लेस पर सकारात्मकता जरूरी है, जिससे धन आता रहे और आप अपने करियर में तरक्की करते रहें। इसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइये आपको बताते हैं कि अपने वर्कप्लेस का वास्तु कैसा रखें। और पढ़ें-(घर के मंदिर से तुरंत हटाए ये चीजें, वरना नेगेटिव एनर्जी नहीं होगी दूर)

रुपये और पर्स कहां रखें

आपके कार्यस्थल पर यह बहुत मायने रखता है कि रुपये और पर्स कहां रख रहे हैं। ऑफिस या शॉप में पैसे रखने के लिए ऐसी जगह निर्धारित करें कि जब अलमारी या रैक खोलें तो उसका मुंह उत्तर की तरफ हो।

मंदिर

आमतौर पर लोग अपने केबिन या दुकान में मंदिर बनाते हैं। अगर आपने ने भी अपने केबिन या दुकान में मंदिर बना रखा है, तो यह मंदिर आपकी कुर्सी के पीछे नहीं होना चाहिए। यानी, जब आप बैठें तो आपकी पीठ मंदिर की तरफ नहीं होनी चाहिए।

टेबल और कुर्सी

आपकी केबिन या दुकान में कुर्सी के सामने रखी टेबल आयताकार होनी चाहिए। जिस कुर्सी पर आप बैठ रहे हैं उसके पीछे दीवार होनी चाहिए। अपनी कुर्सी के पीछे खाली जगह न छोड़ें।

बीच के भाग में कम सामान

ऑफिस की बाकी जगहों की तुलना में उसके बीच के भाग में कम से कम सामान रखें। यदि आपकी दुकान है तो कोशिश करें कि ग्राहकों के निकलने का रास्ता किनारे से न होकर बीच से हो।

इस दिशा में न बैठें

भूलकर भी अपनी कुर्सी इस तरह न रखें कि काम करते समय आपका मुंह दक्षिण दिशा की तरफ हो। काम करते समय आपका मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ हो तो बेहतर है। ऐसा संभव न हो तो पश्चिम की तरफ भी मुंह किया जा सकता है।