लैक्मे फैशन वीक में तरुण ताहिलियानी का शानदार कलेक्शन

Lakme Fashion Week : कोहलर इंडिया ने एफडीसीआई के साथ मिलकर लैक्मे फैशन वीक 2023 का आयोजन किया है। इस फैशन वीक के दूसरे दिन तरुण ताहिलियानी ने बेहतरीन क्लासिक कलेक्शन पेश किया है।

Lakme Fashion Week 2023: कोहलर इंडिया ने एफडीसीआई के साथ मिलकर लैक्मे फैशन वीक 2023 का आयोजन किया है। यह देश के सबसे बड़े फैशन ईवेंट्स में से एक है। बीते बुधवार को इसका दूसरा दिन था, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने हिस्सा लिया है। इस शानदार ईवेंट में जाह्नवी कपूर से लेकर अथिया शेट्टी ने रैम्प वॉक किया। वहीं, फैशन की दुनिया के किंग ऑफ ड्रेप्स के नाम से मशहूर तरुण ताहिलियानी ने रनवे पर अपना बेहतरीन कलेक्शन शेयर किया। आइए जानते हैं तरुण ताहिलियानी के कुछ शानदार कलेक्शन की लिस्ट-

Lakme Fashion Week

सेल्फ-एक्सप्रेशन थीम का है कलेक्शन

कॉट्यूरियर, तरुण ताहिलियानी ने ‘ए सेलिब्रेशन ऑफ सेल्फ-एक्सप्रेशन’ नाम से अपना सिग्नेचर कलेक्शन प्रदर्शित किया, जो पहनने के लिए तैयार प्रीट कॉउचर के साथ उत्सव का मौसम और एक तरह का भावना उत्सव था। इसमें क्लासिक कारीगर शिल्प कौशल के साथ नए युग के डिजाइन्स का कॉम्बिनेशन है। यह उनके डिजाइन का एक रचनात्मक और अनूठा प्रदर्शन था।

Lakme Fashion Week

शाम की पार्टी में लगा सकता है चार-चांद

फैशन डिजाइनर तरुण का यह कलेक्शन आपके शाम की पार्टी में चार चांद लगा सकता है। इस डिजाइनर ड्रेस में कॉन्फिडेंट नजर आ सकते हैं। साथ ही यह कॉकटेल रातों, उत्सवों को रंगीन बना सकता है। 

Lakme Fashion Week

ये कलेक्शन है कई कलात्मक शैलियों का मिश्रण

डिजाइनर तरुण ताहिलियानी का यह कलेक्शन आर्ट डेको, गारा, बीजान्टिन और अन्य कई तरह की कला शैलियों का मिश्रण हैं, जो मॉडल के लुक को शानदार बना रहा है। अगर आप किसी शानदार पार्टी का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो इस तरह के डिजाइन को शामिल कर सकते हैं।

Lakme Fashion Week 2023
Lakme Fashion Week 2023-Tarun Tahiliani Model

पुरुषों के लुक के लिए है परफेक्ट

तरुण का ये खास कलेक्शन पुरुषों के लिए है, जिसमें कई तरह के कलात्मक प्रभाव नजर आ रहे हैं। इस डिजाइनर कलेक्शन में नवीनतम सेक्विन और समृद्ध रंगों के पैलेट का इस्तेमाल हुआ है, जो पुरुषों के लुक को खास बना सकता है। 

Tarun Tahiliani Male Model

ये डिजाइन है कई रंगों का है मिश्रण

इंद्रधनुषी गुलाबी गोल्डन कलर से लेकर डस्की मेटल, मोर चैती, रॉयल इंडिगो, मैट ग्रे और काले रंग का यह कॉम्बिनेशन ड्रेस के लुक को काफी शानदार बना रहा है। यह पार्टी वियर डिजाइन है, जिसे आप अपनी खास पार्टी के लिए चुन सकते हैं।

lakme 2023
Lakme Fashion Week 2023-lakme 2023

कॉकटेल ग्लैमर का ये कलेक्शन है खास

कॉकटेल ग्लैमर और शाम की पार्टी की सुंदरता को बढ़ाने के लिए अगर आप तैयार हो रहे हैं, तो यह कलेक्शन देख सकते हैं। यह कलेक्शन काफी खूबसूरत और अलग है।

तरुण तहिलियानी के डिजाइनर कलेक्शन में क्लासिक्स का मिश्रण देखा गया, जिसने दर्शकों को एक साथ फैशन और प्रेरणा का शो दिया। उनके कलेक्शन में उत्कृष्ट मधुबनी पेंटिंग शैली की वनस्पतियों और जीवों के रूपांकनों, अमूर्त ज्यामितीय प्रिंटों, कला सजावट शैली के टुकड़ों और उत्कृष्ट बोल्ड डिजाइनों की उपस्थिति ने दर्शकों को पुरानी पारंपरिक दुनिया से मिलने का मौका दिया। 

उनके कलेक्शन में इंडो-वेस्टर्न फ़्यूज़न पीस सहित कई तरह की शैलियां थीं जो आधुनिक भारतीय महिला के लिए बिल्कुल उपयुक्त थीं। बहुत सारी ड्रेप्ड साड़ियां, भव्य लहंगे, को-ऑर्ड सेट, कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज़, जंपसूट, शरारा सेट, हैंडवर्क से भरपूर दुपट्टे, लार्जर दैन-लाइफ गाउन, गिललेट्स थे, जिसमें लोगों को इस त्यैहारी सीज़न में एक शानदार कलेक्शन देखने का मौका मिला।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...