इस करवाचौथ पर पत्नी को दें यह खूबसूरत गिफ्ट: Gift on Karva Chauth
Gift on Karva Chauth

Gift on Karva Chauth: करवाचौथ आने वाला है। इस त्यौहार में पत्नी सोलह शृंगार कर अपने पति के लिए निर्जला व्रत करती हैं। इस व्रत को करने के पीछे महिलाओं की भावना होती है कि उन्हें हर जन्म में आपका ही साथ मिले। वो जो आपको अपनी जिंदगी में इतना खास मानती है उसे खास होने का अहसास देने के लिए आप भी कुछ खूबसूरत तोहफों के जरिए उसे स्पेशल फील करा सकते हैं। वो चाहे चांदी की एक नई सिंदूर दानी, स्पा का कोई पैकेज हो या फिर शॉपिंग के लिए दिए जाने वाले कूपन। आप यह बात अच्छी तरह जान लें कि चाहे आपका गिफ्ट छोटा हो या बड़ा, लेकिन अगर ये तोहफा आपकी पत्नी की पसंद का हो तो वह उनके लिए खास बन जाएगा। तो आइए आपकी गाइडेंस के लिए हम दे रहे हैं आपको कुछ गिफ्ट के आइडिया। वैसे अगर आप कुछ ज्यादा नहीं कर सकते तो कम से कम उन्हें अगले दिन ऑनलाइन कुछ अच्छा उनकी पसंद का खाना मंगवाकर तो उन्हें दे ही सकते हैं।

जूलरी

अगर आपका बजट आपको इजाजत दे तो आप उन्हें कोई जूलरी गिफ्ट करें। आप डायमंड सॉलिटेयर, प्लैटिनम कुछ भी दे सकते हैं। वहीं अगर उनके पास जूलरी की भरमार है या वो डिजाइन को लेकर थोड़ी चूजी हैं तो डिजिटल गोल्ड देना भी अच्छा आइडिया है। यह निवेश के नजरिए से भी बेहतर है। वहीं अगर आपके पास इस बार मौका नहीं है तो आप उन्हें कोई आर्टिफिशियल जूलरी दे दें। कोई छोटा सा पेंडेंट सैट। आप देखेंगे कि उनके लिए यह मायने जरा भी नहीं रखता कि आपने क्या और कितनी कीमत का दिया। उनके लिए इस बात की अहमियत होगी कि आप करवाचौथ पर उनके लिए कुछ लेकर आए।

ड्रीम ड्रेस

Gift for Wife on Karva Chauth
Gift on Karva Chauth-Dream Dress

आपने बहुत सी महिलाओं को अपने जीवन में देखा होगा, जैसे दादी, मां, बहन और पत्नी। यह सभी महिलाएं चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाए इन सभी के अंदर की एक अल्हढ़ लड़की हमेशा जिंदा रहती है। आप अपनी पत्नी को ही देख लें। अगर उन्हें कहीं जाना होता है तो उनके पास कपड़ों की हमेशा कमी होती है। बस इस शिकायत को इस बार दूर कर दें। उनका कोई न कोई ड्रीम ड्रेस तो होगा ही अगर आप इस करवाचौथ उन्हें उनकी इस ड्रेस से संवार दें तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

बैग और मेकअप का सामान

अगर आप यह अपने आप लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसमें सरप्राइज की कोई गुंजाईश प्लीज मत रखिएगा। महिलाएं अपने बैग और मेकअप के प्रोडक्ट को लेकर बहुत पर्टिकुलर होती हैं। वैसे भी आपको कहां पता चल सकता है कि उनका रेड कलर का बैग तो चाहिए था लेकिन चेरी रेड चाहिए या ब्लड रेड। इसलिए आप उनके साथ ऑनलाइन यह चीजें खरीद सकते हैं।

शॉपिंग डे

Gift for Wife on Karva Chauth
Gift on Karva Chauth-Shopping

आज का समय ऐसा है कि किसी के पास किसी के लिए समय नहीं है और अगर कोई किसी को समय देता है तो वह बहुत होता है। तो बस करवाचौथ के बाद कोई एक दिन अपनी पत्नी के नाम कर दें। शॉपिंग करना हर लड़की को पसंद होता है। मूवी और रेस्त्रां में खाना खाने तो आप बहुत बार करते होंगे ऐसे में इस बार उन्हें जमकर शॉपिंग कराएं। न सिर्फ आप पेमेंट करें बल्कि उनकी शॉपिंग में पूरी तरह से शामिल हों।

स्पा पैकेज

स्पा काफी रिलेक्सिंग होता है। आप उनके लिए स्पा बुक कर सकते हैं। या फिर आप चाहें तो कपल स्पा का भी विकल्प चुन सकते है। यह स्पा का सैशन उनके अंदर एक एनर्जी भरेगा। वो मेंटली और फिजिकली स्पा से तो रिलेक्स होंगी ही वहीं उन्हें इस बात का भी अहसास होगा कि आप उनकी कितनी परवाह करते हैं। यह आप उन्हें सरप्राइज के तौर पर भी दे सकते हैं।

टूर पैकेज

Gift for Wife on Karva Chauth
Gift on Karva Chauth-Tour Package

इस करवाचौथ आप अपनी पत्नी को टूर पर ले जा सकते हैं। आप उनकी पसंदीदा जगह पर उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। अगर वो बहुत प्राइवेट पर्सन हैं तो आप अपने शहर से कुछ कोई प्राइवेट प्रॉपर्टी बुक कर सकते हैं जहां आप प्राइवेट स्वीमिंग पूल, मड बाथ का मजा लें। आजकल इस तरह से लोग प्राइवेट प्रॉपर्टी को ले रहे हैं। यह आपके शहर से कुछ दूर होती है। जहां जाकर आप खुद को फिर से रीचार्ज कर सकते हो।