Budget Friendly Group Travel
Budget Friendly Group Travel

Budget Friendly Group Travel: अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो निश्चय ही अपनों या दोस्तों के साथ ग्रुप में टूर पर जरूर जाते होंगे। भले ही आपके दोस्त और करीबी क्यों न हों, लेकिन घर के कंफर्ट जोन से बाहर निकल कर सबके साथ तालमेल बिठाना कई बार मुश्किल हो जाता होगा। जहां आप दूसरों के साथ खूब एंजाय करते होंगे, वहीं सबकी अलग-अलग पसंद-नापसंद की वजह से खट्टे-मीठे अनुभव भी जरूर रहते होंगे। खासकर खर्चे या बजट को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ता होगा। कई बार तो दूसरे के चक्कर में आपका बजट भी गड़बड़ा जाता जिसके चलते अपनों के संग घूमने का सारा मजा किरकिरा हो जाता होगा।

अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ कहीं ग्रुप-ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन होने वाले खर्च को लेकर परेशान हैं तो आपको टूर के दौरान पॉकेट फ्रैंडली युक्तियां अपनाने, किफायत बरतने और कम बजट के विकल्प अपनाने चाहिए। यहां हम पैसे बचाने के कुछ शानदार सुझाव दे रहे हैं, जिनकी मदद से आप ग्रुप-ट्रेवल को तनावरहित, आनंदमय और यादगार बना सकते हैं।

महंगे होटलों में न करें स्टे

ग्रुप-ट्रेवल के दौरान पैसे बचाने का सबसे आसान और सुलभ तरीका है- महंगे होटलों में न रहकर हॉस्टल में रुकना। हॉस्टल पॉकेट-फ्रैंडली या बजट-फ्रेंडली होने के साथ सुरक्षा के लिहाज से कहीं बेहतर होते हैं। साथ ही टूरिस्ट को एक-दूसरे के साथ जुड़ने और नजदीक आने का मौका प्रदान करता है। इनमें सोने के लिए 2-4 या अधिक लोगों के लिए शेयरिंग-बेस्ड बैड रूम और कॉमन लिविंग रूम या डाइनिंग हॉल होते हैं जहां सभी मिलकर रहते हैं। आप इन बजट-फ्रैंडली हॉस्टल में रुककर आसानी से अपना पैसा बचा सकते हैं और उसे दूसरी रोमांचक गतिविधियों में शामिल होने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

ग्रुप-बुकिंग सिस्टम अपनाएं

अमूमन अधिकतर ट्रेवल एजेंसियां और ट्रेवल वेबसाइट टूरिस्ट के बड़े ग्रुप को स्पेशल डिस्काउंट देते हैं। एयर टिकट बुकिंग, होटल में रूकने और दूसरी एक्टिविटीज़ के लिए डिस्काउंट देती हैं। आप चाहें तो अपने ग्रुप के सदस्यों से बात करके इन ट्रेवल एजेंसियां और ट्रेवल वेबसाइट के डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इसके साथ ही ये एजेंसियां कुछ स्पेशल एक्टिविटीज़ के लिए समय-समय पर ग्रुप-बुकिंग कराने पर कई तरह के अतिरिक्त या आकर्षक प्रोमोशनल डिस्काउंट भी देती हैं। बेहतर है कि आप अपने ग्रुप के साथ इन एजेंसियों के ऑफर का फायदा उठाएं और कम खर्च में अपने ट्रिप को एंजाय करें।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करें उपयोग

Budget Friendly Group Travel
Budget Friendly Group Travel

बेहतर होगा कि ट्रिप के दौरान आपको जहां जाना है, उसके बारे में पता लगा लें। वहां जाने के लिए टैक्सी न लेकर बस, मेट्रो जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा करें। ये ट्रांसपोर्ट पब्लिक के लिए किफायती दामों पर ट्रेवल पास भी मुहैया कराते हैं जिनसे टूरिस्ट बिना किसी परेशानी के दिन-रात कभी भी ट्रेवल कर सकते हैं। निःसंदेह पब्लिक ट्रांसपोर्ट आपके लिए पॉकेट-फ्रैंडली रहेगा। बल्कि आपको उस जगह ज्यादा घूमने, स्थानीय लोगों से मिलने-जुलने और उनके बारे में जानने का अवसर मिलेगा।

फ्री या कम-खर्चीली एक्टिविटीज को चुनें

आप जहां घूमने गए हैं, वहां उपलब्ध फ्री या कम-खर्चीले आकर्षणों, संग्रहालयों, पार्क और कार्यक्रमों के बारे में जरूर पता लगाएं। कई शहरों मे घूमने के लिए वॉकिंग टूर या म्यूजिक कंसर्ट भी आयोजित किए जाते हैं जो बिना किसी कीमत के होते है और टूरिस्ट को यादगार अनुभव प्रदान करते हैं। आप अपने ग्रुप के साथ वहां मौजूद पहाड़ों या सुंदर प्राकृतिक टूरिस्ट जगहों पर हाईकिंग का मजा ले सकते हैं या समुद्री तटों पर मस्ती और आराम कर सकते हैं। दिन-त्योहार के अवसर पर वहां होने वाले सामुदायिक कार्यक्रमों में शरीक होकर एंजाय कर सकते हैं।

खर्चों को समझदारी से विभाजित करें

घूमने जाने से पहले ही यह तय कर लें कि या ट्रिप में जो भी खर्चा आएगा, वो पूरे ग्रुप में बराबर बांटा जाएगा। मौटे तौर पर ट्रिप के दौरान आवास, भोजन, गतिविधियों और ट्रांसपोर्ट में होने वाले खर्च का साझा-बजट तैयार कर लें और उसके हिसाब से हरेक से एक निश्चित राशि पहले ही एक जगह इकट्ठी कर लें। जरूरत पड़ने पर यह राशि सबसे दोबारा ली जा सकती है। किसी भी तरह का खर्चा हो, तो उसी बजट-राशि का उपयोग करें। वर्तमान में कई ऐप्स मौजूद हैं जो इस तरह की बजट-राशि की प्लानिंग में सहयोग देते हैं। आप इन ऐप्स की मदद ले सकते हैं। ट्रिप खत्म होने पर सबके साथ मिलकर साझा-बजट का मूल्यांकन भी जरूर कर लें और बची हुई राशि को ग्रुप के सभी सदस्यों को जरूर आबंटित कर दें। ताकि ग्रुप में पैसों को लेकर किसी के मन में शंका न रहे।

ऑफ-सीजन में ट्रेवल करें

अगर आप दोस्तों के संग पॉकेट-फ्रेंडली या बजट-फ्रेंडली टूर पर जाना चाहते हैं, तो टूरिज्म के पीक-सीजन के बजाय ऑफ-सीजन में जाएं। ऐसी कई जगह हैं जो ऑफ-सीजन के बावजूद अपना आकर्षण बनाए रखते हैं। गंतव्य स्थान पर पीक-सीजन के समय रहने से लेकर अन्य सभी गतिविधियों पर खर्च कई गुना होता है। साथ ही भीड़भाड़ भी बहुत अधिक होने के कारण जगह को ज्यादा अच्छे से एक्सप्लोर नहीं कर पाते। इस दौरान आप अपने ग्रुप के साथ कहीं ज्यादा आनंद उठा सकते हैं।