बारिश में ऐसे रखें घर का ख्याल
चलिए जानते है बारिश में किस तरह से होम केयर कर अपने घर को बारिश से सुरक्षित कर सकते है।
Home Care in Monsoon: मानसून की शुरुआत होते ही लाइफस्टाइल में बदलाव के कारण जिस तरह से इंसानी शरीर को ख़ास ख्याल की जरूरत होती है उसी तरह से आपके घर को भी बारिश के मौसम में ख़ास ख्याल की जरूरत होती है। ये बारिश न सिर्फ दिवार और छत को नुकसान पहुंचाती है बल्कि आपके कमरे में रखे फर्नीचर से लेकर महंगे होम डेकोर को भी काफी नुकसान पहुंचाती है। बारिश के मौसम में आपको घर के सभी चीजों की ख़ास देखभाल करनी पड़ती है। अगर आप भी बारिश से अपने आशियाने घर को नुकसान से बचाना चाहते है तो चलिए जानते है बारिश में किस तरह से होम केयर कर अपने घर को बारिश से सुरक्षित कर सकते है।
दीवारों की केयर

बारिश की नमी से बचने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि पूरे घर में दीवारों को वाटरप्रूफ पेंट से पेंट किया जाए। इसके साथ ही घर की जिस दिवार पर सीलिंग आती है उस पर डेकोरेटिव टाइल्स लगवाए जिससे सीलिंग नहीं दिखेगी और आपके घर की दिवार चमचमाती रहेगी।
फर्नीचर केयर

बारिश में घर की दीवारों के साथ साथ फर्नीचर की देखभाल भी बेहद जरूरी है क्योंकि बारिश दीवारों के बाद सबसे पहले घर के फर्नीचर पर ही असर डालती है। बारिश के मौसम में फर्नीचर पर सीलन आने लगती है इसलिए लकड़ी के फर्नीचर पर वाटर रेजिस्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल करें। वहीं अगर घर में मेटल के फर्नीचर है तो उसपर रस्ट रेजिस्टेंट रेड ऑक्साइड और इनैमल पेंट लगाकर उसे सेफ करें। इसके साथ ही बारिश के मौसम में फर्नीचर को नमी से बचने के लिए रोजाना सूखे कपड़े से उसकी सफाई करें।
कारपेट केयर

बारिश के मौसम में अगर जरुरी न हो तो कारपेट का इस्तेमाल न ही करें। अगर आप कारपेट का इस्तेमाल कर भी रहे है तो उसे हल्के फैब्रिक वाले कारपेट का इस्तेमाल करें जिसे धोना और सुखाना आसान होगा। इसके साथ ही रोजाना एंटीसेप्टिक क्लीनर से कारपेट की सफाई करें।
कर्टन केयर

कर्टन घर की शान होती है। एक अच्छे कर्टन और उसका कलर घर को सुंदर बनाता है लेकिन अगर बरसात में आप हैवी फैब्रिक वाले कर्टन लगाते है तो कर्टन में सीलन की वजह से कीटाणु का उसपर चिपकना आसान हो जाता है। इसलिए बरसात के मौसम में हल्के कर्टन का ही उपयोग करें। जो आसानी से धोया और सुखाया जा सकता है।
बालकनी को रखें साफ़

बारिश के मौसम में बारिश की वजह से बालकनी से ही गंदगी घर के अंदर तक आती है इसलिए अपनी बालकनी को ज्यादा से ज्यादा साफ़ और सुखा कर रखें। इसके साथ ही बालकनी के साथ वाले गेट पर मोटा मेट रखे जिसे गिले पैर घर के अंदर न जाए और घर साफ़ रहें।
पौधों का भी रखें ख़ास ख्याल

हर मौसम की तरह बारिश के मौसम में भी आपको घर के पौधों की ख़ास देखभाल करने की जरूरत होती है। अगर पौधों में ज्यादा पानी रह जाता है तो पौधे खराब होने लगते है। इसलिए समय-समय पर गमलों की साफ़ सफाई करना भी जरूरी है।
