रवीना टंडन की बेटी राशा बॉलीवुड में देने वाली हैं दस्तक, अजय देवगन के भांजे के साथ करेंगी डेब्यू: Rasha Thadani Debut

Rasha Thadani Debut: फिल्मों में स्टार किड्स के आने का दौर जारी है। अब खबर है कि 90 के दशक में अपने हॉट और सिजलिंग अंदाज से छाने वाली एक्टर रविना टंडन की बेटी राशा एंटरटेनमेंट की दुनिया में आने को तैयार हैं। वे अभिषेक कपूर की फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म में साशा ही नहीं नायक के तौर पर अजय देवगन के भांजे अमन भी नजर आने वाले हैं। हालांकि फिल्म का नाम अभी अनाउंस नहीं हुआ है लेकिन इसकी रिलीज डेट आ गई है। यह फिल्म अगले साल 9 फरवरी 2024 को रिलीज होगी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अजय देवगन रहेंगे।

सारा के बाद अब राशा की बारी

अभिषेक कपूर राशा को बॉलीवुड में अपनी फिल्म के जरिए एंट्री दिलवा रहे हैं इससे पहले वे सारा अली खान का बॉलीवुड में उनकी फिल्म केदारनाथ जोरदार एंट्री करवा चुके हैं। इसके अलावा फरहान अख्तर, सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव जैसे कई सेलिब्रेटीज को वे एक पहचान दे चुके हैं। उनकी पिछली फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी अपने सब्जेक्ट की वजह से काफी पसंद की गई थी। राशा को लेकर जो वह फिल्म बना रहे हैं वो किस सब्जेक्ट पर है इसकी कहानी क्या होगी? इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

किसी सेलिब्रेटी से कम नहीं है राशा

राशा फिल्मों में आने से पहले ही सोशल मीडिया की सेलिब्रेटी हो गई हैं। उनके फोटोग्राफ आए दिन इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी ग्रेजूएशन सेरेमनी से संबंधित फोटो अपलोड किए थे जिसमें वो अपनी मां रविना की तरह बहुत खूबसूरत लग रही थीं। आपको बता दें कि राशा ने अपनी स्कूलिंग धीरुबाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है और अब वे अपने करिएर पर पूरी तरह फोकस हैं।