Kudmayi Song Behind Story: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का गाना ‘कुड़माई’ रिलीज़ हो गया है। फिल्म की तरह ही यह गाना भी आलिया भट्ट और रणवीर के फैंस को पसंद आ रहा है। लेकिन आपको बता दें कि रॉकी की रानी जब यह गाना सुनती हैं तो यह इन्हें इमोशनल कर देता है। आलिया ने गाने को सोशल मीडिया पर कैप्शन के साथ पोस्ट करते हुए लिखा है कि यह गाना मुझे हर बार भावुक कर देता है।
तो आखिर क्या है वजह?
गाने के लॉन्च के दौरान आलिया ने बताया था कि ये गाना उनके करीब क्यों है। सबसे बड़ी बात कि उनकी शादी के सिर्फ 4 दिन बाद ही गाने का शूट था। जिस तरह से गाने की सीक्वेंस में रणवीर घुटनों पर बैठ जाते हैं। उनकी शादी में रणबीर इसी तरह घुटनों पर बैठ गए थे ताकि आलिया उन्हें वरमाला पहना सकें। आलिया की असली शादी के कई सारे विडियो और फोटोग्राफ वायरल हुए थे। इसमें एक यह वरमाला वाला विडियो भी था, जिसका वीडियो भी उनकी शादी के समय खूब वायरल हुआ था।
शाहिद माल्या को भी कुछ ऐसा ही हुआ था महसूस
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर इस गाने के बारे में खुलासा करते हुए शाहिद माल्या ने कहा, मुझे हमेशा की तरह प्रीतम दा के ऑफिस से फोन आया। जब मैं उनसे मिलने गया और हमने गीत और इसकी रचना पर चर्चा की, तो मेरी बहन की शादी की सारी यादें मेरी आंखों के सामने तैरने लगीं। मैंने इस गीत को दो साल पहले फिल्म के लिए गाया था, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, हमने गीत, रचना और गायकी के संदर्भ में कुछ बदलाव किए और आखिरकार फिल्म की रिलीज की तारीख तय होने के बाद इसे रिकॉर्ड किया गया। लेकिन इस गाने पर काम करने की सबसे खूबसूरत बात यह थी कि जब भी मैं इसे गाने गया, यह हरबार फ्रेश लगा। जैसे कि मैंने इसे कल ही गाया था।
बहन की आई याद
जब भी शाहिद माल्या ने स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के दौरान या रिलीज के बाद ‘कुड़माई’ गाना देखा या सुना, तो वह भावुक हो गए। ‘कुड़माई’’ पंजाबी शब्द है जिसका अर्थ है रोका या रिश्ता जुड़ जाना। जब भी मैं इस गाने के लिए सिटिंग या रिकॉर्डिंग के लिए जाता था, तो वे सारी भावनाएं मेरी आंखों के सामने आ जाती थीं, जहां मैं अपनी बहनों के साथ खेलता था और मस्ती करता था और अचानक, उनकी शादी हो गई और हमने उन्हें विदाई दी। यह मिश्रित भावना है जब आप अपने परिवार के सदस्य को किसी और के परिवार का हिस्सा बनने के लिए जाने देते हैं यह उम्मीद करते हुए कि वह हमेशा खुश रहेगी। करण जौहर ने फिल्म में हर लड़की की उस भावना को बखूबी दर्शाया है।