Anupama Episode Update: टेलीविजन का चर्चित शो अनुपमा हमेशा ही अपने बेहतरीन हाई वोल्टेज ड्रामा के चलते सुर्खियों में बना रहता है। इस सीरियल में अनुपमा की जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ाव हमेशा ही दर्शकों का ध्यान अपनी और आकर्षित करते हैं। अब सीरियल में अंकुश के नाजायज बच्चों की एंट्री हो चुकी है और वनराज के सामने काव्या का सारा राज खुल चुका है। बीते एपिसोड में देखा गया कि वनराज काव्या से सच जानने के बावजूद भी उसे कुछ नहीं कहता है और उसकी खामोशी काव्या को डरा रही है। दूसरी तरफ कपाड़िया हाउस में बरखा और अंकुश के बीच जमकर तमाशा देखा गया। आने वाले एपिसोड में भी खूब धमाल मचने वाला है।
अधिक को समझाएगी पाखी

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अंकुश के नाजायज बच्चों को देखने के बाद अधिक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचेगा। पाखी उसे समझाने की कोशिश करेगी और बोलेगी तुमने मुझ पर हाथ उठाया है, चाहूं तो तुम्हें डोमेस्टिक वायलेंस में जेल भेज सकती हूं। लेकिन मैं अपना रिश्ता ठीक करना चाहती हूं। घर में इतने लोगों के रिश्ते खराब है फिर भी वह खुश रहते हैं तो हम भी रह सकते हैं। अधिक उसकी बातों का जवाब नहीं देगा और उठ कर वहां से चला जाएगा।
अनुपमा निकालेगी भड़ास
इधर अनुज, अनुपमा को अंकुश के नाजायज रिश्ते के बारे में सब कुछ बताया जिसे सुनकर वह हैरान रह जाएगी। वो कहेगी कि यह किस समाज के लोग हैं इनके सामने घर, परिवार और लोग कुछ भी मायने नहीं रखते हैं। यह सब कुछ पीछे छोड़ देते हैं। अनुज उसे शांत करने की कोशिश करेगा तभी तो काव्या को फोन करेगी और जल्द से जल्द सब चीजें ठीक करने को कहेगी।
वनराज को होगा पश्चाताप
कपाड़िया हाउस के बाहर वनराज और अनुपमा की मुलाकात होगी और वह उसे समझाएगी कि एक बार उसे काव्या से बात करनी चाहिए। वनराज कहेगा कि मैं उसका नाम भी नहीं सुन पा रहा हूं बात करना दूर की बात है। क्या मैं हमेशा ही गलत हूं, मैं कभी विक्टिम नहीं हो सकता क्या। इस दौरान वनराज अनुपमा से सवाल करेगा कि तुमने धोखा कैसे बर्दाश्त किया। अनुपमा इन बातों पर ध्यान नहीं देगी और उसे आज के बारे में सोचने को बोलेगी।
