सेल्फ केयर करने के ये 8 टिप्स हैं आएंगे बहुत काम: Self Care Tips
self-care activities for adults

Self Care Tips: सेल्फ केयर एक हेल्दी लाइफस्टाइल का ही हिस्सा है। खुद को खुश रखना आपकी हेल्थ से ही जुड़ा है। इसका आपकी जिंदगी पर काफी असर पड़ता है। इससे आपको अपने इमोशन्स पर कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी सेल्फ केयर कर सकते हैं। 

अपनी पसंद की चीज करें

अक्सर घर में रहने वाली महिलाएं अपने बारे में सोचना बंद कर देती हैं। ये सही नहीं है। हर किसी को अपनी पसंद का ख्याल रखने का पूरा हक है। ऐसे में खुद की सेल्फ केयर के लिए अपनी पसंद की चीजों पर भी ध्यान दें। 

नेगेटिविटी से दूर रहें

अक्सर कुछ लोग आपकी जिंदगी में ऐसे हो सकते हैं, जो आपको नीचा दिखा सकते हैं। ऐसे में आप खुद को लेकर डाउट कर सकते हैं। ये गलत है, इससे आप खुद में कमियां देखने लगेंगे और आपका कॉन्फिडेंस कम हो सकता है। ऐसे में नेगेटिविट लोगों से दूर रहें। 

नेचर के करीब रहें

नेचर के करीब जाना अपने आप में सेल्फ केयर का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है। ऐसे में आप खुद के बारे में बेहतर तरीके से सोच सकते हैं और खुद को वक्त दे सकते हैं। इसके लिए आप गार्डनिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप घर पर छोटा सा किचन गार्डन भी बना सकते हैं। 

यह भी देखें-सिर के दर्द के लिए खाते हैं Aspirin तो हो जाएं सावधान! रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा: Value of Aspirin for Health

अच्छी नींद लें

एक अच्छी नींद सभी के लिए बहुत ही जरूरी है। नींद आपको हेल्दी रहने और आपके ब्रेन को सही से काम करने में मदद करता है। ऐसे में आपको रोजाना 8 से 10 घंटे की नींद जरूरी हो जाती है।

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...