Vishal Bhardwaj Movies: हैदर , मक़बूल , ओमकारा और सात खून माफ़ जैसी फिल्में बनाने वाले विशाल भारद्वाज अपने दर्शकों के लिए हमेशा कुछ अलग लेकर आते हैं। हैदर और मक़बूल को मिली सफलता से हम सभी परिचित हैं। दर्शकों को हर बार कुछ नया दिखाने के लिए उनकी ये लगन कमाल है। अब विशाल अपने एक नए प्रोजेक्ट के साथ दर्शकों के सामने आएं हैं। जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। विशाल न सिर्फ फिल्मों में बल्कि अपनी गायिकी से भी फैंस का मन मोह लेते हैं। आईये जानते हैं विशाल भारद्वाज की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जिन्हें एक बार तो ज़रूर देखना चाहिए।
मक़बूल

2003 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘मक़बूल’ एक हर किरदार बोलता हुआ किरदार है। मक़बूल विलियम शेक्सपीयर के ‘मैकबेथ’ पर आधारित फिल्म है। जो आपको अपना कायल बन लेती है। फिल्म में एक से बढ़कर एक अभिनेता हैं जो कहानी को दमदार बना देते हैं और वाक़ई फिल्म आपको हमेशा याद रह जाती है। पंकज कपूर , इरफ़ान खान , तबू , नसीरुद्दीन शाह , ओम पुरी और पियूष मिश्रा जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी ये फिल्म बेहद पसंद की गयी थी। इसे न सिर्फ एक बेहतर कहानी बल्कि बेहतर अभिनय के कारण भी देख सकते हैं।
हैदर

2014 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘हैदर’ गज़ब थी। शाहिद कपूर , के के मेनन , तबु और श्रद्धा जैसे दिग्गज कलाकार थे। शाहिद के अभिनय को तो बेहद पसंद किया गया था । ये फिल्म भी विलियम शेक्सपीयर के ‘हेमलेट’ पर आधारित है। फिल्म में शाहिद कपूर ने जैसा सफल अभिनय किया वैसा अभिनय देखने को नहीं मिलता। फिल्म के गाने भी एक से बढ़कर एक थे। जिन्हें काफी पसंद किया गया था। फिल्म में जिस तरह का मर्म दिखता है वो बहुत अलग है।
ओमकारा

फिल्म ‘ओमकारा’ 2006 में रिलीज़ हुई थी। ये भी विलियम शेक्सपीयर के ‘ऑथेलो’ पर आधारित फिल्म थी। फिल्म ज़बरदस्त हिट हुई थी। लंगड़ा त्यागी का किरदार सैफ अली खान ने निभाया था जो कि सैफ अली खान के करियर का बेस्ट रोल माना जाता है। फिल्म में अजय देवगन , करीना कपूर , सैफ अली खान और दीपक डोबरियाल जैसे काबिल कलाकार हैं। इनके अभिनय ने फिल्म को साकार कर दिया है।
विशाल भारद्वाज की इन फिल्मों के किरदार आपके मन पर अपनी छाप छोड़ देंगे फिर वो हैदर हो , रूहदार हो , डॉली हो , ओमी हो , केसु फिरंगी ,लंगड़ा त्यागी हो , मक़बूल हो , जहांगीर खान हो या फिर निम्मी। इन ज़बरदस्त किरदारों को जिस तरह कलाकारों ने निभाया है वो बहुत कमाल है। जहाँ बात अभिनय की है वहीं इनका चयन भी महत्पूर्ण है कि आप किस कलाकर से कौन का किरदार करवा सकते हैं। किसी भी काबिल निर्देशक की चयन करने की कला पर ही उसकी फिल्मों का भविष्य टिका रहता है। विशाल की फिल्में इस मुआमले में सफल हैं।
