असिन की शादीशुदा जिंदगी में आया भूचाल? इंस्टाग्राम से हटाई पति संग तस्वीरें: Asin Divorce News
Asin Divorce News

Asin Divorce News: असिन (Asin) बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 2008 में एंट्री लेते ही अपने कल्पना के किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया था। रातोंरात उन्हें इस किरदार से पॉपुलरीटी मिली थी लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूर होने का फैसला ले लिया। इस समय तो अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।

असिन ने डिलीट की पति संग तस्वीरें

असिन फिल्मी दुनिया से दूर होकर माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी। लेकिन इन दिनों आ रही खबरों के मुताबिक उनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम से अपने पति के साथ डाली गई सारी तस्वीरें हटा ली है। इन दोनों के फैन पेज ने कपल के अलग होने का दावा किया है और बताया है कि फरवरी में ही एक्ट्रेस ने तस्वीरें हटा ली थी।

एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट की बात की जाए तो उन्होंने पति के साथ सारी तस्वीरें डिलीट कर दी है और अकाउंट पर अधिकतर उनकी 6 साल की बेटी की तस्वीरें दिखाई दे रही है। अचानक से सामने आई कपल के दूसरे से अलग होने की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है और सभी सवाल करते दिखाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर सवालों का सिलसिला शुरू हो चुका है एक यूजर ने कहा कि क्या आपने तलाक ले लिया है। बहुत से लोगों ने कहा कि आखिरकार असिन ने राहुल के साथ तस्वीरें क्यों हटा दी है। इसके अलावा कई सारे सवाल पूछे जा रहे हैं जिस पर एक्ट्रेस का कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है।

गुपचुप की थी सगाई

साल 2016 में माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शर्मा से एक्ट्रेस नहीं चुपचाप शादी की थी। बताया जाता है कि इन दोनों की लव स्टोरी अक्षय कुमार के जरिए शुरू हुई थी। एक्ट्रेस अपनी फिल्म हाउसफुल 2 की शूटिंग के सिलसिले में प्राइवेट जेट से ढाका जा रही थी। अक्षय कुमार भी उनके साथ मौजूद थे और उन्हीं ने राहुल से असिन की मुलाकात करवाई थी। वो इनकी शादी में भी शामिल हुए थे।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...