शमा सिकंदर के वाइट आउटफिट्स आप भी कर सकती हैं कॉपी: Shama White Outfits
Shama White Outfits

Shama White Outfits: शमा सिकंदर एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ खूबसूरती में भी नंबर वन हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनके पोस्ट को बेहद पसंद करते हैं। वह इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहती हैं। अगर आप उनकी पोस्ट देखें तो आपको पता चलेगा कि उन्हें सफेद रंग बेहद पसंद है और बहुत से फोटोग्राफ में वो वाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं। हम आपके साथ उनके वाइट आउटफिट्स वाले लुक को साझा कर रहे हैं। अगर आपको भी वाइट ड्रेस पहने का शौक हैं तो आप उनके यह लुक ट्राई कर सकती हैं। जहां आपको एथनिक से लेकर मॉडर्न लुक देखने मिलेगा।

व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस विद ग्लव्स

स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली यह सुपर फिटेड ड्रेस किसी को भी अट्रेक्ट करने के लिए काफी है। इस ड्रेस में एक्ट्रेस का लुक रॉयल है। अगर आप फैशनेबल और एलिगेंट दिखना चाहती हैं तो इस ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं। इसमें उन्होंने अपने बालों का स्टाइल बेहद सिंपल और मेकअप न्यूड रखा है। अगर आपको वाइट पसंद है तो इस पार्टी ड्रेस को आपको जरुर ट्राइ्र करना चाहिए।

एथनिक अनारकली

इंडियन ड्रेसेज की एक अलग ही ब्यूटी होती है। अगर आपको एथनिक लुक पसंद है तो अनारकली ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहने वाली है। यह स्टाइलिश और क्लासिक दोनों होती है। शमा की बात करें तो वह वाइट कलर का यह अनारकली उनकी पर्सनेलिटी पर बहुत सूट कर रहा है। इसे उन्होंने ट्रेडिशनल जूलरी और हैवी मेकअप के साथ कैरी कर लुक को कंपलीट किया है।

वाइट और ब्लैक ड्रेस

हाल ही में शमा ने अपनी ब्लैकऔर वाइट ड्रेस में तस्वीर पोस्ट की। इस ड्रेस में उनका कॉन्फिडेंस देखते ही बनता है। इसमें उन्होंने मिनिमलिस्टिक एक्सेसरीज और स्टाइलिंग का चुनाव किया। जो बताता है कि स्टाइल के मामले में वो नंबर वन हैं। इस तरह की ड्रेसेज को कैसे करते हैं आप शमा से सीख सकते हैं।

जंपसूट

सेलिब्रेटीज और यंग गर्ल्स आजकल जंपसूट बहुत ट्राई कर रहे हैं। यह कंफ्टेर्बल होने के साथ आपको स्टाइलिश बनाने के लिए भी काफी होता है। शमा के इस जंप सूट को ही देख लें। गोल्डन और वाइट बेल्ट के साथ यह सूट उन पर बहुत खिल रहा है। ड्रेस के साथ उन्होंने वाइट शूट कैरी किए हैं जो लुक को और भी बेहतरीन कर रहे हैं।