5 संकेत जो बताएंगे आपके घर पर है किसी बुरी आत्मा का साया: Signs of Bad-Energies
Signs of Bad-Energies

Signs of Bad-Energies: भूत-प्रेत, बुरी आत्माओं आदि का अस्तित्व सदा से ही विवादस्पद और संशय का विषय रहा है। हिन्दु, मुस्लिम समेत सभी धर्मो में भूत, प्रेत, पिशाच, जिन्न, बुरी आत्मा या ऊपरी हवा का उल्लेख मिलता है। वहीं अगर विज्ञान की माने तो भूत-प्रेत जैसा कुछ नही होता परन्तु लोक-मान्यताओं में भूत-प्रेत या बुरी आत्माओं से जुड़े किस्सों की फहरिस्त बहुत लम्बी है। लेकिन हां! नकारात्मक ऊर्जा के अस्तित्व को तो विज्ञान भी पूर्ण सहमति देता है। यदि कभी कोई व्यक्ति किसी भूत-प्रेत या बुरी आत्मा की चपेट में आ जाता है तो उसका जीवन अनेक प्रकार की समस्याओं से भर जाता है।

उसके साथ हमेशा ही गलत होता है, वह व्यक्ति औरों के लिए तो खतरनाक हो ही जाता है लेकिन स्वयं के लिए भी वह जानलेवा हो सकता है। उस घर में आर्थिक तंगी, स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का होना या तरक्की का रुक जाना आदि चीजें देखने को मिलती हैं। किस्से कहानियों की मानें तो प्रेत आत्माएँ अपने किसी अधूरे कार्य को पूर्ण करने के लिए, इच्छा पूर्ति के लिए या किसी से बदला लेने के लिए मुक्ति पाने की जगह इसी दुनिया में रहने का निर्णय करती हैं। कुल मिलाकर कहें तो इन सब चीज़ों का आपके आस-पास होना एक भयावह बात है, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच संकेतों के बारे में जिससे आप भी अपने आस-पास किसी भी तरह की बुरी आत्मा के होने का पता आसानी से लगा सकते हैं।

कहीं आपके आस-पास तो नहीं है, किसी बुरी आत्मा का साया? जान लीजिए(Signals of Bad-Energies)

अचानक अजीब सी खुशबु आना

Signs of Bad-Energies
Felling Sudden Strange Smell

यदि आपको अचानक कभी किसी परफ्यूम या इत्र का यूज किए बिना ही कोई अजीब सी सुगंध आने लगे तो निश्चित तौर पर यह आस-पास में से किसी प्रेत-आत्मा के गुजरने या होने का संकेत है। ऐसे में डरे बिना इस महक को इग्नोर कर इसपर किसी भी प्रकार का कमेंट करने से बचना चाहिए क्योंकि माना जाता है अगर वह खुशबु आपपर हावी हो जाती है तो आप उस बुरे साएं की चपेट में आ जाते हैं। बड़े बुजुर्गों की माने तो अक्सर बुरी शक्तियाँ या प्रेत आत्मा सुगंध की ओर आकर्षित होती हैं, यही कारण है कि शमशान या कब्रिस्तान जैसी भूतहा जगहों पर जाते समय परफ्यूम या किसी भी तरह का खुशबुदार इत्र लगाने की सख्त मनाही होती है।

यह भी पढ़ें –इन डीप नेक ब्लाउज डिजाइन की मदद से पाएं एक फैशनेबल लुक

चीजों का मिस्प्लेस हो जाना

Misplacing Things At Home

यदि आप भी अपने घर में मौजूद सभी चीजों को सही स्थान पर रखते हैं लेकिन उसके बावजूद भी कुछ समय बाद बिना किसी के छेड़े ही वह सामान खुदसे दूसरी जगह पर मिलता है। तो यह भी घर में किसी बिन बुलाए मेहमान के होने का एक सीधा सा संकेत है, जिससे आपको सावधान रहने की आवश्यकता है. कई बार ऐसा देखा गया है की किसी घर में किसी व्यक्ति की मौत के बाद उसका नीजी समान अपने जगह छोड़ दूसरी जगह पर पाया गया है। जानकारों की मानें तो प्रेत आत्माएँ जान-बुझकर अपने होने का एहसास कराने के लिए ऐसा करती हैं जिससे वहां मौजूद सभी लोग डर जाएँ और आत्मा का वर्चस्व स्थापित हो सके जिससे उसकी शक्ति और अधिक बढ़ सके। ऐसी अवस्था में डरे बिना समझदारी दिखाकर दिमाग से काम लेना चाहिए।

अजीब आवाजों का आना

Strange Noises

अगर आपके घर में भी भरी दोपहर या आधी रात को अजीब आहटें या आवाजें सुनाई देती हैं तो यह सब आपके आस-पास बुरी आत्माओं के होने का संकेत है। इसमें ज़्यादातर किसी औरत के सिसक-सिसक कर रोने, किसी बच्चे के हँसने, कुत्तों के रोने, शीशे के टूटने, नाखुनों से दीवार के खरोचने, सीढ़िओं से किसी के उतरने, पायल या घुँघरुओं के बजने या रात-बेरात दरवाजा खटखटाने जैसे आवाजें शामिल हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में आपको घबराए बिना इन आवाज़ों के करीब जाकर उन्हे बंद करने या दबाने का प्रयास करना चाहिए जिससे बुरी शक्तियाँ और आत्माएँ आप पर हावी ना हो सकें।

पालतू जानवरों का विचित्र व्यवहार

Strange Behavior Of Pets

विज्ञान की माने तो कुत्ते, बिल्ली, गाय, बकरी या मछली जैसे पालतू जानवरों को किसी भी प्रकार की नेगेटिव एनर्जी का एहसास इंसानों से बहुत पहले ही हो जाता है। इसलिए अगर आपके पालतू जानवर भी अचानक कुछ विचित्र हरकतें करना शुरु कर देते हैं या खुद बेचैन रहने लगते हैं तो निश्चित ही आपके लिए यह एक चिंता की बात है। उनकी आवाज में असमान्य परिवर्तन या रात-बेरात उनका बेवजह चीखना चिल्लाना या शोर करना आपके लिए गौर करने वाली बात है क्योकि यह सब आपके घर में किसी प्रेत-आत्मा या नेगेटिव एनर्जी के होने का संकेत करता है।

जिसे वह जानवर देख या महसूस कर पारहे हैं और उसकी मौजूदगी के कारण असहज महसूस कर रहे हैं। जानकारों की माने तो कई हाउंटेड केसेस में ऐसा देखा गया है कि पातलू जानवर (विशेषकर कुत्ते) उन आत्माओं या प्रेतों द्वारा किए गये किसी भी हमले को अपने ऊपर ले लेते हैं जिसके कारण कई बार उनकी तबियत बिगड़ जाती है और तो और मृत्यु तक हो सकती है।

घर की लाइट्स और अन्य उपकारणों में हलचल

Strange Movement in Electronic Devices

जैसा की सभी हॉरर मूवीज में दिखाते हैं की जब भी कोई भूत, प्रेत या पिशाच आदि अपने होने का संकेत देता है तो उस घर की लाइट्स खुद-ब-खुद जलने-भुजने लगती हैं। अगर आप भी इस वाक्य को मनगढ़त समझते हैं तो आप गलत हैं, क्योंकि विज्ञान के अनुसार नेगेटिव एनर्जीज में एक विशेष प्रकार की विद्युतचुम्‍बकीय शक्ति होती है जिसके प्रभाव में आकर घर में लगी लाइट्स या बाकी उपकरण खुदसे ही ऑन-ऑफ होने लगते हैं और कई बार अधिक ऊर्जा के कारण खराब भी हो जाते हैं। तो यदि आपने भी कभी ऐसा कुछ अपने घर में या आस-पास होते देखा है तो यह चिंता का विषय है क्योंकि ऐसा होना बुरी शक्तिओं के होने का प्रतीक है।

अगर आपके घर में भी ऐसा कुछ है तो घबराए बिना इस सबका सामना करें, अपने फैमिली मेंबर्स को भी इस बारे में अवगत कराएँ और उनसे इस सब से सावधानी बरतने को कहें। उपाय के तौर पर नियमित रूप से सायकाल में धुप, लोबान, कपूर और लौंग का धुआं करें और ईश्वर पर अपना विश्वास बनाए रखें। कहा जाता है, कि अगर आप इन सब चीज़ों से डरने लगते हैं तो यह सब आपके ऊपर और अधिक हावी होने का प्रयास करते हैं, आपके ऐसा करने से इनकी ताकत तथा हिम्मत और अधिक बढ़ती है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...