Choose Right Lip Crayon: होठों की खूबसूरती बढ़ाना और अपने लुक को परफेक्ट दिखाने का काम, लिपस्टिक ने काफी आसान कर दिया है। जी हां, कोई भी मेकअप लिपस्टिक के बिना अधूरी है। यह मेकअप की वो पहली चीज है, जो आपके लुक में चार चांद लगा देती है। लिपस्टिक की इसी पॉपुलैरिटी के कारण इन दिनों हर बड़ा मेकअप ब्रांड लिपस्टिक पर खास ध्यान दे रहा है। इनमें कई तरह की वैरायटी निकाली जा रही हैं। नित नए ब्रांड्स और वैरायटी के बीच कई बार महिलाओं को कंफ्यूजन भी हो जाता है। सबसे बड़ा कंफ्यूजन होता है लिपस्टिक और लिप क्रेयॉन के बीच। तो चलिए आज हम लिपस्टिक और लिप क्रेयॉन्स को लेकर आपके सभी भ्रम दूर कर देते हैं। और आपको बताते हैं इनके बारे में ए टू जेड तक की सभी बातें।

इसलिए अलग है लिपस्टिक और लिप क्रेयॉन

Choose Right Lip Crayon
Often women consider lipstick and lip crayons to be the same.

अक्सर महिलाएं लिपस्टिक और लिप क्रेयॉन्स को एक ही समझती हैं। लेकिन असल में ऐसा नहीं है। इनमें कुछ ऐसे डिफरेंस हैं, जो दोनों को एक दूसरे से अलग बनाते हैं।

1. हाइड्रेशन से भरपूर

लिपस्टिक और लिप क्रेयॉन में सबसे बड़ा अंतर होता है हाइड्रेशन का।
The biggest difference between lipstick and lip crayon is hydration.

लिपस्टिक और लिप क्रेयॉन में सबसे बड़ा अंतर होता है हाइड्रेशन का। लिप क्रेयॉन अक्सर लिपस्टिक के मुकाबले होठों को ज्यादा हाइड्रेशन देते हैं। लिप क्रेयॉन में मॉइस्चराइजिंग तत्वों के साथ ही कई प्रकार के ऑयल डाले जाते हैं, जिससे होठों की नमी बनी रहती है। ऐसे में लिप्स के क्रेक कम नजर आते हैं। अक्सर लिपस्टिक में इसका उपयोग नहीं किया जाता है। लिप क्रेयॉन में जोजोबा ऑयल, शीया बटर, कोकोनट ऑयल डाला जाता है, जिसके कारण ये लिपस्टिक केे मुकाबले ज्यादा स्मूथ होते हैं। इन दिनों आपको मैट फिनिश वाले लिप क्रेयॉन भी आसानी से मिल जाते हैं। ये भी विटामिन ई से भरे होते हैं। ये आपके होठों को सुखाते नहीं हैं। इसका एंटीऑक्सीडेंट युक्त, हाइड्रेटिंग फॉर्मूला होठों को सॉफ्ट बनाता है।

2. देते हैं लॉन्ग स्टे

लिप क्रेयॉन्स आपके होठों पर लंबे समय तक बने रहते हैं यानी इनमें लॉन्ग स्टे की क्षमता लिपस्टिक से ज्यादा होती है।
Lip crayons remain on your lips for a long time, which means they have more long stay ability than lipsticks.

इन दिनों यंग गर्ल्स लिपस्टिक के मुकाबले लिप क्रेयॉन्स का यूज करना ज्यादा पसंद करती हैं। इसका एक मुख्य कारण ये हैं कि लिप क्रेयॉन्स आपके होठों पर लंबे समय तक बने रहते हैं यानी इनमें लॉन्ग स्टे की क्षमता लिपस्टिक से ज्यादा होती है। अक्सर शादी, पार्टी, किसी फंक्शन या आउटिंग में जाने वाली हर महिला की एक कॉमन प्रॉब्लम होती है कि कुछ खाने पीने के दौरान लिपस्टिक गायब हो जाती है। लेकिन लिप क्रेयॉन में यह परेशानी काफी कम होती है। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आप क्रेयॉन लगाने से पहले लिप बाम यूज करें और लिप क्रेयॉन लगाने के बाद इसपर लिप ग्लॉस लगाएं।

3. लगाने में आसान

पारंपरिक लिपस्टिक के मुकाबले लिप क्रेयॉन लगाने में ज्यादा आसान होते हैं।
Lip crayons are easier to apply than traditional lipsticks.

पारंपरिक लिपस्टिक के मुकाबले लिप क्रेयॉन लगाने में ज्यादा आसान होते हैं। जिस तरह मोम के रंगों को चित्रों में आसानी से रंग भरा जा सकता है। ठीक उसी प्रकार लिप क्रेयॉन को आप अपनी होठों की शेप के अनुसार आराम से लगा सकती हैं। आप लिप लाइनर के रूप में भी क्रेयॉन का उपयोग कर सकती हैं। ऐसे में एक ही प्रोडक्ट में आपके दो काम आसानी से हो पाते हैं।  

4. बेस के रूप में लें उपयोग

लिप लाइनर के रूप में काम आने के साथ ही लिप क्रेयॉन आपके होठों के बेस मेकअप के रूप में भी काम आ सकते हैं।
Apart from acting as a lip liner, lip crayons can also act as a base makeup for your lips.

लिप लाइनर के रूप में काम आने के साथ ही लिप क्रेयॉन आपके होठों के बेस मेकअप के रूप में भी काम आ सकते हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक घंटों तक आपके होठो पर ही लगी रहे तो इसके लिए आप अपनी पसंद के लिप क्रेयॉन का बेस होठों पर लगाएं। इसे अच्छे से सेट होने दें। इसके बाद होठों पर लिपस्टिक लगाएं। इस तरीके से आपके होठों की रंगत फीकी नहीं पड़ेगी।

होठों की जरूरत के अनुसार चुनें

लिप मेकअप का चुनाव आप हमेशा अपने होठों की जरूरत के अनुसार करें।
You should always choose lip makeup according to the needs of your lips.

लिपस्टिक और लिप क्रेयॉन में क्या अंतर है ये तो आपने जान लिया, लेकिन इसी के साथ अपने होठों की सेहत जानना और उनके लिए सही लिप मेकअप का चुनाव करना भी बहुत ही जरूरी है। लिप क्रेयॉन से लेकर मैट लिपस्टिक तक, हाई-पिगमेंट लिप ग्लॉस से लेकर ग्लॉसी लिपस्टिक तक, लिक्विड से लेकर टिंट तक इन दिनों बाजार में लिप मेकअप के इतने ऑप्शन हैं कि हर कोई सही चुनाव करने में परेशानी महसूस करता है। इसलिए लिप मेकअप का चुनाव आप हमेशा अपने होठों की जरूरत के अनुसार करें। खास बात यह है कि इनका लुक भी अलग अलग होता है।

1. हाई-पिगमेंट लिप ग्लॉस

इन दिनों चल रहे नो मेकअप लुक की दौड़ में हाई-पिगमेंट लिप ग्लॉस लिपस्टिक को टक्कर दे रहे हैं।
These days, high-pigment lip glosses are giving competition to lipsticks in the ongoing no makeup look race.

वैसे तो हाई-पिगमेंट लिप ग्लॉस लिपस्टिक की श्रेणी से कुछ अलग हैं। लेकिन इन दिनों चल रहे नो मेकअप लुक की दौड़ में हाई-पिगमेंट लिप ग्लॉस लिपस्टिक को टक्कर दे रहे हैं। लगभग हर बड़े ब्रांड में आपको लिप ग्लॉस मिलेगा। ये लाइट के साथ ही डार्क शेड में भी आसानी से मिल जाते हैं। यह किसी भी लिपस्टिक का लुक बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी माने जाते हैं। ये आपके होठों को शाइनी और प्लंपिंग लुक देते हैं।

2. हाई-शाइन लिपस्टिक

हाई-शाइन शीयर लिपस्टिक हल्की और लगाने में काफी आसान होती है।
High-shine sheer lipstick is lightweight and easy to apply.

हाई-शाइन शीयर लिपस्टिक हल्की और लगाने में काफी आसान होती है। ये होठों पर आसानी से फैल जाती है। ये आपके होठों को खूबसूरत रंग देने के साथ ही उन्हें साटन फिनिश देती है। किसी भी फंक्शन या पार्टी में ये आपको सबसे अलग लुक देगी।

3. मैट लिपस्टिक

मैट लिपस्टिक इन दिनों ट्रेंड में है।
Matte lipstick is in trend these days.

मैट लिपस्टिक इन दिनों ट्रेंड में है। इसकी खासियत ये है कि डे आउटिंग हो या फिर नाइट पार्टी, मैट लिपस्टिक हर जगह आपके लुक को सटल बनाती है। गर्मियों के समय में यह बेहतर विकल्प है। इनमें आपको ट्रांसफर रेजिस्टेंट, स्मज रेजिस्टेंट और लंबे समय तक चलने वाले कई ऑप्शन मिल जाएंगे।

4. लिक्विड लिपस्टिक

लिप मेकअप के लेटेस्ट ट्रेंड को देखें तो लिक्विड लिपस्टिक चार्ट में सबसे ऊपर आती है।
If we look at the latest trends in lip makeup, liquid lipsticks top the charts

लिप मेकअप के लेटेस्ट ट्रेंड को देखें तो लिक्विड लिपस्टिक चार्ट में सबसे ऊपर आती है। पिछले कुछ सालों में लिक्विड लिपस्टिक कई कारणों से महिलाओं और युवतियों की पसंद बनी है। दरअसल, यह एक बोतल में ऐप्लिकेटर के साथ आती है और काफी गाढ़े लिक्विड फॉर्मूले से बनी होती है। इसलिए यह यूज करने में आसान है। यह ट्रांसफर-प्रूफ और स्मज-प्रूफ होती हैं और लंबे समय तक हाई मैट पेऑफ देती हैं।  

5. लिप स्टेन

दिखने में ये आपको भले ही लिक्विड लिपस्टिक जैसे लगे, लेकिन असल में ये उससे थोड़े तरल होते हैं।
It may look like a liquid lipstick to you, but in reality it is a little liquid than that.

दिखने में ये आपको भले ही लिक्विड लिपस्टिक जैसे लगे, लेकिन असल में ये उससे थोड़े तरल होते हैं। ये ब्रश ऐप्लिकेटर के साथ आते हैं। ये होठों पर लगाए जाने के करीब एक मिनट बाद सूखते हैं। अधिकांश लिप स्टेन छह घंटों का कवर आपको देंगे। यह उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जिनके होंठ छोटे हैं। क्योंकि लिप स्टेन की शाइन से आपके होंठ भरे हुए लगेंगे।

6. लिप टिंट

यह भी सुपर-लॉन्ग-वियरिंग ऑप्शन है।
This is also a super-long-wearing option.

लिप टिंट इन दिनों ट्रेंड में हैं, क्योंकि आपके होठों को हल्का रंग देने के साथ ही आपके गालों पर ब्लश के रूप में भी इन्हें काम लिया जा सकता है। ये पानी जैसे फॉर्मूले में आता है। ऐसे में इसे यूज करना आसान काम नहीं है। हालांकि यह भी सुपर-लॉन्ग-वियरिंग ऑप्शन है।

7.लिप क्रेयॉन

लिप क्रेयॉन पेंसिल के रूप में पैक किए जाते हैं।
The lip crayons come packaged in pencil form.

लिप क्रेयॉन पेंसिल के रूप में पैक किए जाते हैं। ये मैट, क्रीम या ग्लॉसी फॉर्मूले में आते हैं। ये लिप आउटलाइनिंग और एप्लिकेशन दोनों में ही बहुत आसान होते हैं। ये बोल्ड के साथ ही लाइट कलर्स में भी मिलते हैं। ये सुपर-पिगमेंटेड होते हैं।  

8. मैटेलिक लिपस्टिक

इस लिपस्टिक में छोटे-छोटे स्पार्कल्स होते हैं, जो लाइट पड़ने पर चमकते हैं।
This lipstick has tiny sparkles in it, which sparkle when the light falls on it.

मैटेलिक लिपस्टिक आज भले ही ट्रेंड में न हो, लेकिन 90 के दशक में यह बहुत ज्यादा चलन में थी। इस लिपस्टिक में छोटे-छोटे स्पार्कल्स होते हैं, जो लाइट पड़ने पर चमकते हैं। इनकी सबसे बड़ी कमी से है कि ये लॉन्ग लास्टिंग नहीं होते।

इन लिप क्रेयॉन को लेना है फायदे का सौदा

लिप क्रेयॉन के लॉन्ग लास्टिंग होने के कारण और स्मूथ होने के कारण इन दिनों ये लेटेस्ट ट्रेंड बने हुए हैं। ऐसे में सही लिप क्रेयॉन का चयन करना बहुत जरूरी है। चलिए हम आपको बताते हैं लिप क्रेयॉन्स के बेस्ट आॅप्शन।

1. मेबेलिन न्यूयॉर्क कलर शो इंटेंस क्रेयॉन

इसमें मौजूद एसपीएफ 17 आपके होठों को धूप की हानिकारक किरणों से बचाता है।
The SPF 17 present in it protects your lips from the harmful rays of the sun.

दुनिया के लीडिंग मेकअप ब्रांड में से एक मेबेलिन न्यूयॉर्क के कलर शो इंटेंस क्रेयॉन आपके होठों को खूबसूरत रंग देने के साथ ही उन्हें मॉइस्चराइज रखते हैं। क्योंकि ये अल्ट्रा-हाइड्रेटिंग फॉर्मूले से बने हैं। इसमें मौजूद एसपीएफ 17 आपके होठों को धूप की हानिकारक किरणों से बचाता है। इसे लगाने से आपके होठों पर कालापन नहीं आएगा।  

फायदे: हाई कवरेज, अल्ट्रा-हाइड्रेटिंग, एसपीएफ 17, लगाने में आसान  

कमी : आसानी से ट्रांसफर होना

2. लक्मे एनरिच लिप क्रेयॉन

लक्मे एनरिच लिप क्रेयॉन में आपको हर स्किन टाइप के लिए रंग मिल जाएंगे।
You will find shades for every skin type in Lakme Enrich Lip Crayon.

लक्मे एनरिच लिप क्रेयॉन में आपको हर स्किन टाइप के लिए रंग मिल जाएंगे। इनका सॉफ्ट टेक्सचर काफी स्मूथ मैट फिनिश देता है। इसके फॉर्मूले में जोजोबा ऑयल, ऑलिव ऑयल, कोकोआ बटर और शीया बटर होने के कारण यह होठों को काफी हाइड्रेट रखता है।

फायदे: कई तरह के ऑयल बेस हैं, होठों को पोषण मिलता है, विस्तृत कलर श्रृंखला  

कमी : लॉन्ग स्टे नहीं है

3. शुगर कॉस्मेटिक मैट ऐज हेल क्रेयॉन लिपस्टिक

द शुगर कॉस्मेटिक्स मैट ऐज हेल क्रेयॉन लिपस्टिक में आपको शानदार कलर्स की एक विस्तृत रेंज मिलेगी।
You will find a wide range of fabulous colors in The Sugar Cosmetics Matte As Hell Crayon Lipstick.

द शुगर कॉस्मेटिक्स मैट ऐज हेल क्रेयॉन लिपस्टिक में आपको शानदार कलर्स की एक विस्तृत रेंज मिलेगी। ये आपको लंबे समय तक कवरेज देते हैं। मैट फिनिश लिप क्रेयॉन्स में भी क्रीमी टेक्सचर आता है, जिसके कारण होंठ सूखते नहीं हैं। इन्हें लगाने के बाद आपको कम से कम चार घंटे तक टच अप की जरूर नहीं पड़ती।

फायदे: सुपर-लॉन्ग-वियरिंग, ट्रांसफर-प्रूफ और स्मज-प्रूफ, क्रूअल्टी फ्री

कमी : होठों के किनारों पर स्थिर हो जाते हैं

4. मामा अर्थ ट्रांसफर प्रूफ हाइड्रा-मैट क्रेयॉन  

मामा अर्थ का ट्रांसफर प्रूफ हाइड्रा-मैट क्रेयॉन पहले ही स्वाइप में आपके होठों को रंग देता है।
Mama Earth’s transfer-proof Hydra-Matte Crayon colors your lips in just the first swipe.

मामा अर्थ का ट्रांसफर प्रूफ हाइड्रा-मैट क्रेयॉन पहले ही स्वाइप में आपके होठों को रंग देता है। हयालूरोनिक एसिड के कारण यह लिप्स को ड्राई नहीं करता। यह होठों को 12 घंटे तक हाइड्रेट रखता है। आर्गन ऑयल के कारण इसकी मैच फिनिश भी स्मूद लगती है।  

फायदे: ट्रांसफर प्रूफ, लॉन्ग हाइड्रेशन, वाटरप्रूफ फॉर्मूला, 12 घंटे तक हाइड्रेशन

कमी : हटाने पर भी मुश्किल से हटते हैं, न्यूड शेड्स कम हैं

5. मेबेलिन न्यूयॉर्क सुपर स्टे इंक क्रेयॉन

मेबेलिन न्यूयॉर्क के सुपर स्टे इंक क्रेयॉन आपके होठों को स्मूथ मैट फिनिश देते हैं। खास बात यह है कि ये स्मज-प्रूफ लिप क्रेयॉन ट्रांसफर-रेसिस्टेंट हैं। ये आपको आठ घंटों तक कवर देंगे। ये बिल्ट-इन शार्पनर के साथ आते हैं। इन्हें होठों पर अप्लाई करना काफी आसान है। यह आपको फ्लॉलेस फिनिश देते हैं।  

फायदे: बिल्ट-इन शार्पनर, लॉन्ग स्टे, ट्रांसफर प्रूफ, 11 शेड्स उपलब्ध

कमी: होठों के कोने पर इकट्ठी हो जाती है

6. एले 18 गो मैट क्रेयॉन्स

एले 18 लिप क्रेयॉन आपके होठों को स्मूथ मैट फिनिश देंगे।
Elle 18 Lip Crayon will give your lips a smooth matte finish.

एले 18 लिप क्रेयॉन आपके होठों को स्मूथ मैट फिनिश देंगे। यह कोकोआ बटर, ओलिव ऑयल  जोजोबा ऑयल और शिया बटर के कारण आपके होठों को अच्छे से मॉइस्चराइज करते हैं। आपको इनमें आठ खूबसूरत शेड्स मिल जाएंगे।  

फायदे: बजट फ्रेंडली, बोल्ड शेड्स में उपलब्ध, लिप्स को ड्राई नहीं करते

कमी : ट्रांसफर प्रूफ नहीं है, लंबे समय तक कवरेज नहीं देते

7. फेस कनाडा अल्टिमेप्रो मैट लिप क्रेयॉन

फेस कनाडा का अल्टिमेप्रो मैट लिप क्रेयॉन आपके लिप्स को शानदार शाइन देने के साथ ही हाइड्रेशन भी देगा।
Faces Canada’s Ultimepro Matte Lip Crayon will give your lips a luxurious shine and hydration at the same time.

फेस कनाडा का अल्टिमेप्रो मैट लिप क्रेयॉन आपके लिप्स को शानदार शाइन देने के साथ ही हाइड्रेशन भी देगा। कैमोमाइल ऑयल से भरपूर इन लिप क्रेयॉन्स से होठों को स्मूथ फिनिश मिलती है। कोकोआ बटर के कारण ये लिप्स को नुकसान नहीं पहुंचे हैं।  

फायदे: ब्राइट कलर्स, फ्री शार्पनर, हाइड्रेशन से युक्त

कमी : लॉन्ग टाइम कवरेज नहीं देते

8. स्विस ब्यूटी लिप स्टेन मैट

स्विस ब्यूटी का लिप स्टेन आपको कई ब्राइट और न्यूड शेड्स में मिल जाएगा।
Swiss Beauty’s lip stain is available in a range of bright and nude shades.

स्विस ब्यूटी का लिप स्टेन आपको कई ब्राइट और न्यूड शेड्स में मिल जाएगा। यह एक बजट फ्रेंडली ऑप्शन है। ये लिप क्रेयॉन आपको स्मूथ और नरिशिंग फिनिश देते हैं।  

फायदे: कलर शेड्स की विस्तृत रेंज, लॉन्ग स्टे, लगाने में आसान, बजट फ्रेंडली

कमी : पैराबीन कंटेंट शामिल

9. कलरबार मैट मी ऐज आई एम लिप कलर

कलरबार मैट मी ऐज आई एम लिप कलर ऐसे फॉर्मूले से बनाया गया है, जो होठों पर जलन नहीं करता।
Colorbar Matte Me As I Am Lip Color is formulated with a non-irritating formula.

कलरबार मैट मी ऐज आई एम लिप कलर ऐसे फॉर्मूले से बनाया गया है, जो होठों पर जलन नहीं करता। यह आपको छह घंटे तक स्मज-फ्री फिनिश देगा। यह स्मूथिंग ऑयल और राइस स्टार्च, कॉर्न स्टार्च और सिलिका के साथ तैयार किया जाता है, जिसके कारण होंठ मॉइस्चराइज रहते हैं।

फायदे: लगाने में लाइटवेट है, पैराबीन मुक्त है, मिनरल ऑयल फ्री है

कमी: ट्रांसफर प्रूफ नहीं है  

स्किन टोन के अनुसार लिप ​क्रेयॉन कैसे चुनें

सही लिपस्टिक चुनने के लिए पहला कदम है ​कि आप अपने सही स्किन टोन को पहचानें। स्किन टोन को चार भागों में बांटा जा सकता है। लाइट, मीडियम, टैन और डीप या डार्क। अधिकांश भारतीय महिलाओं पर कोरल, पीच, न्यूड और डस्की ​रेड शेप अच्छे लगते हैं। वहीं मीडियम स्किन टोन पर बैरी, पिंक, चेरी रेड और मौवे कलर सबसे सही लगते हैं। डीप स्किन टोन की महिलाओं पर ब्राउन, बैंगनी, प्लम, कारमेल, वाइन और पर्पल अंडरटोन शेड अच्छे लगते हैं।  

FAQ | क्या आप जानते हैं

लिप क्रेयॉन या लिपस्टिक में से कौन सा बेहतर है?

लिपस्टिक और लिप क्रेयॉन में सबसे बड़ा अंतर होता है हाइड्रेशन का। लिप क्रेयॉन अक्सर लिपस्टिक के मुकाबले होठों को ज्यादा हाइड्रेशन देते हैं। लिप क्रेयॉन में मॉइस्चराइजिंग तत्वों के साथ ही कई प्रकार के ऑयल डाले जाते हैं, जिससे होठों की नमी बनी रहती है। ऐसे में लिप्स के क्रेक कम नजर आते हैं। अक्सर लिपस्टिक में इसका उपयोग नहीं किया जाता है।

लिप क्रेयॉन कितने समय तक रहता है?

इन दिनों यंग गर्ल्स लिपस्टिक के मुकाबले लिप क्रेयॉन्स का यूज करना ज्यादा पसंद करती हैं। इसका एक मुख्य कारण ये हैं कि लिप क्रेयॉन्स आपके होठों पर लंबे समय तक बने रहते हैं यानी इनमें लॉन्ग स्टे की क्षमता लिपस्टिक से ज्यादा होती है। कुछ​ लिप ​क्रेयॉन आपको 6 से 12 घंटे की कवरेज देते हैं।

क्या क्रेयॉन होठों के लिए सुरक्षित है?

लिप क्रेयॉन में जोजोबा ऑयल, शीया बटर, कोकोनट ऑयल डाला जाता है, जिसके कारण ये लिपस्टिक केे मुकाबले ज्यादा स्मूथ होते हैं। इन दिनों आपको मैट फिनिश वाले लिप क्रेयॉन भी आसानी से मिल जाते हैं। ये भी विटामिन ई से भरे होते हैं। ये आपके होठों को सुखाते नहीं हैं। इसका एंटीऑक्सीडेंट युक्त, हाइड्रेटिंग फॉर्मूला होठों को सॉफ्ट बनाता है।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...