Surbhi Jyoti Looks:मशहूर टीवी सीरियल ‘नागिन 3’ में लीड रोल निभाकर अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाने वाली एक्ट्रेस सुरभि ज्योति इन दिनों सोशल मीडिया क्रश बनी हुई हैं। सुरभि मॉरीशस में फ्रेंड्स के साथ अपना बर्थ डे वीक सेलिब्रेट कर रही हैं और इस दौरान अपनी स्टाइलिश तस्वीरें वे लगातार अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। कभी वे बिकनी में मस्ती करती नजर आ रही हैं तो कभी शॉपिंग का आनंद लेती दिख रही हैं। कुछ भी हो सुरभि का हर आउटफिट शानदार और लुक्स नेक्स्ट लेवल के हैं।
परफेक्ट स्विमसूट में सुरभि
ट्रैवलिंग की शौकीन सुरभि की मॉरीशस डायरी बहुत ही इंप्रेसिव है। उनके कपड़ों का चुनाव समर हॉलिडे के लिए परफेक्ट है। सुरभि का स्विमिंग वियर कलेक्शन भी शानदार है। हाल ही में पोस्ट की एक तस्वीर में सुरभि सी ब्लू कलर के स्विमसूट में नजर आईं। उनका यह स्विमसूट ब्रांड तिज्जी से लिया गया था। स्विमसूट के साइड कट्स इसे हॉट लुक दे रहे थे। स्विमसूट पर मल्टीकलर लाइन्स इसको और भी खूबसूरत बना रही थीं। अगर आप बिकनी वियर करने में कंफर्टेबल नहीं हैं तो इस तरीके का स्विमसूट चुनना एक अच्छा विकल्प है। ब्लैक सनग्लास लगाकर सुरभि ने अपने लुक को कंप्लीट किया।
व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस
बॉडीकॉन ड्रेसेज के ट्रेंड के बीच सुरभि ने भी अपनी ट्रेवल वार्डरोब में बॉडीकॉन ड्रेस को शामिल किया। सुरभि ने इसके लिए भारतीय ब्रांड अही का व्हाइट कलर का एक मिडी बॉडीकॉन ड्रेस वियर किया। ड्रेस की नूडल स्ट्रैप और साइड थाई हाई स्लिट इस सिंपल ड्रेस को बहुत ही गॉर्जियस लुक दे रही थी। इसके साथ सुरभि ने सिंपल फुटवियर सैंडल वियर किए। एक स्लिंग बैग से सुरभि ने अपना लुक कंप्लीट किया। रंगीन छतरियों के बीच सुरभि ने कई पोज दिए। समर हॉलिडे आउटफिट के लिए यह एक परफेक्ट ड्रेस है। इस फोटो के साथ सुरभि ने कैप्शन दिया “मेरे दिन में एक रंगीन झलक”।
बीच मस्ती इन शॉर्ट्स
अपना बर्थ डे वीक सेलिब्रेट करने मॉरीशस गई सुरभि के साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड क्रिस्टल डिसूजा भी गई हैं। सुरभि और क्रिस्टल अपने कई मस्ती भरे वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर रही हैं। दोनों ने ही ब्रांड तिज्जी के बीच वियर्स चुने। सुरभि ने प्रिंटेड शॉर्ट्स के साथ हॉल्टर नेक ट्यूब टॉप वियर किया। वहीं क्रिस्टल डिसूजा ने ऑरेंज कलर का स्विमसूट वियर किया। इसके साथ एक्ट्रेस ने कॉन्ट्रास्ट में ब्लू और ऑरेंज स्कार्फ कमर पर बांधा। बीच हॉलिडे के लिए यह बहुत ही कूल और कंफर्टेबल लुक है। अगर आप भी किसी बीच हॉलिडे पर जा रही हैं तो इस तरह के शॉर्ट्स जरूर कैरी करें। टॉप आप अपनी पसंद और कंफर्ट के अनुसार चुनें।
पिंक बिकनी में धमाल
सुरभि स्टाइल ट्रेंड सेट करने वाली एक्ट्रेसेज में से एक हैं। वो अपने लुक्स को बहुत ही सावधानी से चुनती हैं। इससे पहले एक्ट्रेस पिंक बिकिनी सेट में यॉट पर रिलैक्स करती नजर आई थीं। उन्होंने अपने लुक को फ्लोइंग श्रग और ब्लैक सनग्लासेस से कंप्लीट किया। सुरभि ने लॉन्ग एंगल से अपने खूबसूरत पैर दिखाते हुए फोटो क्लिक करवाईं, जिन्हें उनके फैंस का भरपूर प्यार मिला।
लॉन्ग बैलून ड्रेस
मॉरीशस इन दिनों पर्यटकों का फेवरेट स्पॉट बना हुआ है। कई देशों की मिश्रित संस्कृति के साथ ही शानदार बीच, जंगल, रंगीन बाजार, टेस्टी फूड इस जगह को खास बनाते हैं। सुरभि भी इस देश की खूबसूरती में खोई हुई नजर आईं। सुरभि ने इसे लेकर एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस वीडियो में सुरभि ने ऑरेंज कलर की लॉन्ग बैलून ड्रेस वियर की। इस ड्रेस की प्लंजिंग नेकलाइन और हॉल्टर नेक इसे बहुत ही स्टाइलिश लुक दे रही थी। कॉटन फैब्रिक की इस ड्रेस में सुरभि बहुत ही ब्यूटीफुल नजर आ रही थीं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सुरभि ने बेज कलर का हैंडबैग कैरी किया। इसी के साथ एक्ट्रेस ने बेज कलर की ही कंफर्टेबल फुटवियर वियर कीं।
सनशाइन लुक में सुरभि
हॉलिडे डे आउट के लिए सुरभि ने येलो कलर का आउटफिट पसंद किया। येलो कलर की स्कर्ट के साथ सुरभि ने सेम कलर का नॉट टॉप वियर किया। टॉप की प्लंजिंग नेकलाइन और पफ स्लीव्स इसका लुक और भी ज्यादा बढ़ा रही थीं। यह कॉटन ड्रेस लेबल ब्लीच बम से ली गई थी। समर हॉलिडे के लिए कॉटन की यह स्टाइलिश ड्रेस बेस्ट ऑप्शन में से एक हो सकती है। यह काफी स्टाइलिश थी।
कॉटन ड्रेस अच्छा ऑप्शन
सुरभि ने अपने हॉलिडे आउटफिट्स समर के अनुसार चुनें। बीच पर जहां उन्होंने शॉर्ट ड्रेसेज और स्विमसूट, बिकिनी चुनीं। वहीं आउटिंग पर जाने के लिए एक्ट्रेस ने अधिकांश तौर पर कॉटन की ड्रेसेज ही वियर कीं। येलो कॉटन आउटफिट से पहले सुरभि ने आइवरी कलर की यह कॉटन बैकलेस ड्रेस वियर की। सुरभि ने बैकलेस क्रॉप टॉप के साथ मिडी स्कर्ट वियर की। इस स्कर्ट के नीचे कटआउट फ्रिल थी, जो इसे स्टाइलिश बना रही थी। टॉप की प्लंजिंग नेकलाइन इस ड्रेस को ग्लैमरस बना रही थी। हॉलिडे के लिए यह ड्रेस परफेक्ट है। खास बात यह है कि सुरभि ने पूरे ट्रिप पर नो मेकअप लुक चुना। उन्होंने सिर्फ सनग्लासेस से अपने लुक को कंप्लीट किया।
बबल बैलून ड्रेस
कॉटन और व्हाइट, ये दो कॉम्बिनेशन ऐसे हैं जो समर सीजन में आपको सबसे कंफर्ट लुक देंगे। इसी को फॉलो करते हुए सुरभि ने यह बैकलेस बबल बैलून शॉर्ट ड्रेस चुनी। यह ड्रेस देखने में जितनी स्टाइलिश है, उतनी ही हॉट भी। नूडल स्ट्रैप के कारण यह ड्रेस काफी आई कैचिंग लग भी थी। इस सिंपल ड्रेस में सुरभि बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
पोल्का डॉट अलग कॉम्बिनेशन में
पोल्का डॉट्स काफी ट्रेंडिंग हैं और ये हर सीजन में अच्छे लगते हैं। सुरभि ज्योति ने भी अपनी वार्डरोब में पोल्का डॉट्स को शामिल किया, वो भी बहुत ही डिफरेंट कॉम्बिनेशन में। एक्ट्रेस ने ब्राउन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस चुनी, जिस पर ग्रीन कलर के डॉट्स थे। ड्रेस की नूडल स्ट्रैप्स इसे बहुत ही स्टाइलिश लुक दे रही थीं। वहीं थाई हाई स्लिट के कारण ड्रेस ग्लैमरस भी लग रही थी। समर आउटिंग के लिए यह ड्रेस एक अच्छा विकल्प है।
