Met Gala Looks: न्यूयॉर्क में आयोजित हुए फैशन इवेंट ‘मेट गाला 2023’ में हॉलीवुड और बॉलीवुड की कई सेलेब्स ने अपने फैशन के जलवे दिखाए। सभी ने एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहने और रेड कार्पेट पर वॉक किया। इस बीच इवेंट में शामिल हुई भारत की दो बिजनेस वूमन का फैशन स्टाइल देख दुनिया दंग रह गई। स्टाइल और ग्लैमर के मामले में इन दोनों महिलाओं ने हॉलीवुड और बॉलीवुड को पीछे छोड़ दिया। भारतीय बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और ‘वैक्सीन किंग’ कहे जाने वाले बिजनेसमैन अदार पूनावाला की पत्नी नताशा पूनावाला मेटा गाला 2023 में बेहद गॉर्जियस स्टाइल में पहुंचीं।
ईशा की यूनिक साड़ी
रिलायंस इंडस्ट्री में अहम भूमिका निभाने वाली बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी मेट गाला के रेड कार्पेट पर बहुत ही रॉयल अंदाज में पहुंचीं। ईशा ने मशहूर फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग का डिजाइन किया गया शानदार ब्लैक आउटफिट इस खास इवेंट के लिए चुना। दरअसल, यह आउटफिट एक नए पैटर्न की साड़ी थी। क्रिस्टल्स से सजी इस साटन फैब्रिक की साड़ी की ट्रेल में सिल्क और शिफॉन फैब्रिक भी जोड़ा गया था। इस साड़ी की खूबसूरती थी इसके साथ पहना गया गाउन। इस गाउन पर हजारों क्रिस्टल्स, पर्ल्स, कॉइन बीड्स लगाए गए थे, जो इस पूरे आउटफिट को गॉर्जियस शिमरी इफेक्ट दे रहे थे। ईशा ने साड़ी के पल्लू को इस तरीके से लिया कि वो वन-शोल्डर पैटर्न में दिख रहा था। पल्लू पर क्रिस्टल और पर्ल का वर्क बेहद शानदार लग रहा था।
हैंडबैग है खास, कीमत है 24 लाख रुपए के पार
ईशा ने आउटफिट के साथ ही अपनी एक्सेसरीज पर भी पूरा ध्यान दिया। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने डायमंड चोकर और लेयर्ड नेकलेस दोनों वियर किए। एक्सेसरीज में सबसे यूनिक था ईशा का डॉल हैंडबैग। लेबल शेनेल के इस हैंडबैग की कीमत 24 लाख रुपए से ज्यादा है। बिंदी और मांग टीके से सजा यह बैग भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करता नजर आ रहा था। मेकअप को सटल रखते हुए उन्होंने डेवी लुक चुना। बालों को हल्के वेव्स के साथ ओपन रखा।
मिरर गार्डे फिगर कट गाउन में पहुंचीं नताशा
दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनियों में से एक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कार्यकारी निदेशक और ‘वैक्सीन किंग’ अदार पूनावाला की पत्नी नताशा पूनावाला ने एक बार फिर मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाया। नताशा ने मिरर लगा गार्डे फिगर कट गाउन पहना। इस बार मेट गाला की थीम “कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी” थी। कार्ल को अपनी बिल्ली चौपेट से काफी लगाव था, इसलिए नताशा ने बिल्ली के कानों के प्रतीक के रूप में गाउन के नेक को इयर शेप में रखा। विंग आईलाइनर और डेवी मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया। लुक को सटल रखने के लिए उन्होंने पोनीटेल बनाई। आपको बता दें कि पिछले साल नताशा ने मेट गाला में गोल्डन कलर की साड़ी वियर की थी, जिसे आज भी लोग याद करते हैं।
नताशा ने शेयर किया आफ्टर पार्टी लुक
मेट गाला के रेड कार्पेट के साथ ही नताशा ने आफ्टर पार्टी की भी कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में नताशा बहुत ही कूल अंदाज में नजर आ रही हैं। ब्लैक वेल्वेट ड्रेस के साथ उन्होंने ढेर सारी गोल्डन चेन और बैल्ट्स वियर कर रखी हैं। लुक को और कूल दिखाने के लिए सनग्लासेस और कैप भी उन्होंने लगाई है।
