ये मेहंदी डिज़ाइन एक बार ट्राई करें
हाथों पर मेहंदी सजाना कई महिलाओं को पसंद होता है। खासतौर पर अल्फाबेट के मेहंदी डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। आइए जानते हैं M लेटर से बनने वाले कुछ प्यारे से डिजाइन-
M Letter Mehndi : मेहंदी का डिज़ाइन हमेशा महिला और पुरुष दोनों के लिए काफी ज्यादा उत्साहजनक और रोमांचक होता है। इसकी खूबसूरती को लोग अपने हाथों पर कई हजार सालों से सजा रहे हैं। हालांकि, आज के समय में कई खूबसूरत और बेहतरीन डिज़ाइन डेवलेप हुई हैं, जिन्हें कई तरह की कैटेगरी में रखा जाता है। इंटरनेट पर आपको लाखों मेहंदी के डिज़ाइन मिल जाएंगे। इन कैटेगरी में अल्फाबेट मेहंदी डिज़ाइन भी शामिल हैं, जो आज के समय में काफी ज्यादा ट्रेंडी और लोकप्रिय हैं। आप हम आपको इस लेख में M लेटर से शुरू होने वाले कुछ बेहतरीन और खूबसूरत डिज़ाइन बताएंगे, जो आपको काफी पसंद आ सकते हैं। आइए जानते हैं इन खूबसूरत डिज़ाइन के बारे में।
कर्ली मिनी हार्ट डिज़ाइन
M लेटर से बनने वाला यह खूबसूरत डिज़ाइन आपके हाथों पर काफी खूबसूरत नजर आ सकता है। इसके चारों को कर्ली मिनी हार्ट बने हैं, जो M लेटर को और अधिक खूबसूरत बना रहे हैं। अगर आपके पार्टनर का नाम M से शुरू होता है, तो आप इस डिज़ाइन को अपने हाथों पर बनवा सकते हैं। इससे आपका पार्टनर काफी ज्यादा इंप्रेस हो सकता है।

डार्क बॉर्डर लुक
इस तरह के डिज़ाइन को बनाने के लिए आपको M लेटर को थोड़ा बोल्ड करने की जरूरत होती है, इससे M लेटर काफी निखरकर सामने आता है। अगर आपके पार्टनर या फिर आपका नाम M से शुरू होता है, तो आप इसमें अपने नाम या फिर अपने पार्टनर के नाम का पहला लेटर जोड़कर इस डिजाइन को और अधिक खूबसूरत बना सकते हैं।

मेहंदी लवर के लिए खास डिज़ाइन
अगर आप मेहंदी लवर हैं और आपको थोड़ी बहुत कलाकारी आती है, तो आप इस तरह से M लेटर के मेहंदी डिज़ाइन को अपने हाथों पर सजा सकते हैं। यह काफी प्यारा और खूबसूरत सा डिज़ाइन है। हालांकि, इसे बनाने में आपको थोड़ा समय लग सकता है. लेकिन इस डिज़ाइन का लुक आपके हाथों पर काफी सुंदर नजर आएगा।

कर्सिव M लेटर
कर्सिव M लेटर से बना यह खूबसूरत सा डिज़ाइन बेहद ही क्यूट नजर आ रहा है। इसके लाइन्स में बने डॉट्स इसके लुक अक्षर में बहुत अच्छा लग रहा है। इस डिज़ाइन को आप अपने हाथों पर खुद से बना सकते हैं। अगर आपको कर्सिव स्टाइल लिखना आता है, तो आपके लिए इस मेहंदी डिज़ाइन को बनाना थोड़ा आसान हो सकता है।

अल्फाबेट मेहंदी डिज़ाइन बहुत ही खूबसूरत और प्यारे होते हैं, जो आज के समय में काफी ट्रेंड भी कर रहे हैं। आप अपने हाथों पर इन खूबसूरत डिज़ाइन को बना सकते हैं। अगर आपको हमारे ये डिज़ाइन पसंद आए, तो अपने दोस्तों के साथ इन खूबसूरत डिज़ाइन को जरूर शेयर करें।
