प्यारी बेटी संग तस्वीरें शेयर करती हैं साक्षी,दित्या के साथ है स्ट्रॉन्ग बॉन्ड: Sakshi Tanwar Daughter
Sakshi Tanwar Daughter

Sakshi Tanwar Daughter: टीवी की पार्वती यानी साक्षी तंवर ने अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती से हमेशा ही दर्शकों को दीवाना बनाया है। टीवी पर उन्हें लंबे समय से नहीं देखा गया है और जब उन्होंने फिल्मी दुनिया की ओर रुख किया तो यहां भी अपनी अदाकारी से लोगों को हैरान कर दिया।

साक्षी तंवर जमीन से जुड़ी हुई इंसान है और उनका व्यवहार हमेशा ही अपने चाहने वालों और फैंस के साथ बहुत अच्छा रहता है और वह ज्यादा तड़क भड़क के साथ रहना भी पसंद नहीं करती हैं। आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी एक ऐसी बात बताते है जो आपको हैरान कर देगी।

बिन ब्याही मां हैं साक्षी

बहुत कम लोगों को इस बारे में जानकारी होगी लेकिन एक्ट्रेस की उम्र 50साल की हो चुकी है। हालांकि, इसके बाद भी वो कुंवारी हैं और उन्होंने अब तक शादी पर कोई विचार नहीं किया है। लेकिन एक बात जो हैरान करने वाली है, वो ये है कि साक्षी बिना शादी के ही एक बेटी की मां हैं।

Sakshi Tanwar Daughter
Sakshi Tanwar’s Daughter

साक्षी ने गोद ली बेटी

उम्र के इस पड़ाव तक पहुंच कर भी साक्षी अब तक अकेली हैं। हालांकि, बेटी दित्या के साथ उनकी जबरदस्त बॉन्डिंग देख ये बात झूठी भी साबित हो जाती है। बता दें कि उन्होंने इस बच्ची को गोद लिया है और वो अक्सर बेटी के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती नजर आती हैं। दोनों का बॉन्ड बहुत स्ट्रांग है जो लोगों को बहुत पसंद आता है।

अभिनय के दीवाने हैं लोग

साक्षी को टेलीविजन के शो बड़े अच्छे लगते हैं से खास पहचान मिली और उनके अभिनय को लोगों ने बहुत पसंद किया। यहीं से को धीरे धीरे पॉपुलर हुई और घर घर में पहचानी जाने लगी।

एक्ट्रेस ने टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड तक बेहतरीन अभिनय की छाप छोड़ी है। बॉलीवुड की हिट फिल्म दंगल में उन्हें आमिर खान की पत्नी के किरदार में देखा गया था जो लोगों को बहुत पसंद आया था।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...