Bollywood Met Gala Look: मेट गाला 2025 के बारे में कुछ महीनों से खूब खबरें आ रही थीं। आखिरकार मेट गाला सम्पन्न हुआ और हमें शाहरुख खान सहित दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी और प्रियंका चोपड़ा के शानदार लुक देखने को मिले। आइए नजर डालते हैं इन चारों भारतीय सेलेब्स के मेट गाला लुक्स पर।
शाहरुख खान
जैसा कि सब्यसाची मुखर्जी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के जरिए बता दिया था कि मेट गाला डेब्यू में शाहरुख का लुक ऑल ब्लैक होने वाला है, शाहरुख इसी लुक में ब्लू कार्पेट पर नजर आएं। उन्होंने फ्लोर लेंथ ब्लैक ट्रेंच कोट पहना था, जिसके नीचे अनबटन की हुई शर्ट थी। शाहरुख ने अपने लुक को हेवी और चंकी जूलरी से एक्सेसराइज किया हुआ था। चोकर चेन से लेकर स्टेटमेंट डायमंड स्टडेड पेंडेंट उन्होंने पहना था, जिस पर के और एसआरके लिखा हुआ था। उन्होंने उंगली में कई अंगूठियां भी पहनी हुई थीं। उनकी पर्सनालिटी के साथ टाइगर टॉप वॉकिंग स्टिक मैच कर रही थी। उनकी मैनेजर पूजा ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर सुपर स्टार की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। शाहरुख ने मेट गाला में अपने फैंस को देखकर स्माइल दी और अपना सिग्नेचरस्टेप भी किया।
दिलजीत दोसांझ
दिलजीत के लुक को डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने तैयार किया था, जो उनकी जड़ों से मैच करता हुआ था। दिलजीत ने लोगों को पंजाबी रॉयल्टी की झलक दिखाई। उनका आउटफिट ऑल व्हाइट था, जिस पर गोल्ड डीटेलिंग की हुई थी। पंजाबी सूट को ट्रेडिशनल ड्रेप के साथ पेयर किया गया था, और पीछे पंजाबी में गुरमुखि स्क्रिप्ट कुछ लिखा हुआ था। ओर्नेट जूलरी और प्रतीक के रूप में तलवार का केस हाथ में था। तलवार का इस्तेमाल उन्होंने प्रॉप के रूप में किया और पोज़ दिया।
कियारा आडवाणी
कियारा का यह पहला मेट गाला अपीयरेन्स था, जिसके लिए उन्होंने गौरव गुप्ता को चुना। कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, मामाज़ फर्स्ट मनडे इन मई। कीयर के इस आउटफिट के बारे में डिजाइनर गौरव गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा है, कियारा के लिए इस पीस को तैयार करते समय हम उनके मदरहुड को सम्मान देना चाहते थे, साथ ही ब्लैक स्टाइल के बोल्ड लुक को भी। उनकी इस ड्रेस की खासियत मोनो क्रोम ड्रेस में दो हार्ट के साथ गोल्ड स्कल्प्टेड ब्रेस्ट प्लेट है। इसका मतलब मां और बच्चे से है, जो एब्स्ट्रैक्ट अम्बाइलिकल कॉर्ड के जरिए एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। साथ में व्हाइट कलर की लॉन्ग केप भी थी।
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका ने अपने पांचवें मेट गाला अपीयरेन्स के लिए व्हाइट कलर के पोलका डॉट को ऑर्ड सेट को चुना। इसके सात ड्रामैटिक ओवर साइज्ड ब्लैक हैट थी। यह विंटेज ग्लैमर के साथ मॉडर्न सॉफिस्टिकेशन लुक था। प्रियंका क साथ उनके हसबैंड निक जोनस भी थे, जिन्होंने व्हाइट क्रिस्प शर्ट और ब्लैक टेलर्ड ट्राउजर पहना था।
ईशा अंबानी
ईशा अंबानी ने अनामिका खन्ना लेबल से इस कॉर्सेट, हाई वेस्ट पैंट्स और फ्लोर लेंथ जैकेट को पहना था। इसके साथ स्टेटमेंट ट्रेल भी थी। इस लुक पर की गई शानदार एम्ब्रॉइडरी को तैयार होने में 20,000 घंटे लगे। ईशा ने इसके साथ अपनी मम्मी नीता अंबानी की जूलरी पहनी थी।
नताशा पूनावाला
नताशा पूनावाला ने मनीष मल्होत्रा लेबल से इस आउटफिट को पहना, जो हेरितेज और इंडियन गारा एम्ब्रॉइडरी का शानदार मिश्रण था। इसके साथ भी एक लॉन्ग ट्रेल थी।
