हल्दी-बेसन पैक से लेकर पपीता मास्क तक जानिए समर टैन निकालने के 5 असरदार तरीके
सन टैन की समस्या गर्मियों में बहुत अधिक बढ़ जाती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए बाजार में कई प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन, आप इसके लिए कुछ आसान घरेलू उपायों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Summer Tan Hacks: सन टैन एक सामान्य ब्यूटी प्रॉब्लम है, जिसका सामना हर कोई करता है। सूरज की हानिकारक किरणें त्वचा को कई तरह से प्रभावित कर सकती हैं। इन किरणों से हमारी स्किन डल और टैन हो सकती है। हालांकि, सूरज की रोशनी विटामिन-डी का अच्छा स्त्रोत है। लेकिन, इसमें अधिक समय बिताने से स्किन को कई प्रॉब्लम्स हो सकती हैं जैसे सनबर्न और यहां तक इससे स्किन कैंसर भी हो सकता है। गर्मियों में यह समस्या बहुत अधिक बढ़ सकती है। बाजार में सनटैन से बचाव के लिए कई उत्पाद मौजूद हैं लेकिन इनमें से अधिक स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। लेकिन, आप कुछ आसान तरीकों से इस समस्या को दूर कर सकते हैं। यह हैं समर टैन दूर करने के कुछ आसान तरीके।
Also read: ग्लोइंग स्किन के लिए चमत्कार है पिपरमेंट ऑयल, इन तरीकों से करें उपयोग
दही और टमाटर का पैक

टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जिनसे स्किन में निखार आता है। वहीं, दही में लैक्टिक एसिड होता है जिससे स्किन सॉफ्ट बनती है। इस पेस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर की स्किन को निकाल दें और एक या दो चम्मच दही इसमें मिला दें और एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट का स्किन पर इस्तेमाल करने के बाद कुछ देर ऐसे ही रहने दें और फिर धो दें।
खीरा

खीरा टैन और सनबर्न हुई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। खीरा ठंडा होता है और इससे टैनिंग भी दूर होती है। खीरे को छील कर इसका जूस निकाल लें। अब रुई की मदद से स्किन पर इस जूस को त्वचापर लगाएं। थोड़ी देर रखने के बाद इसे धो दें। आप इसमें थोड़ा सा नींबू का रस भी मिला सकते हैं।
आलू का जूस
आलू का जूस डार्क सर्किल को दूर करने के लिए प्रभावी माना गया है। यह एक अच्छा ब्लीचिंग एजेंट भी है। एक कच्चा आलू लें और टैनिंग दूर करने के लिए आप इसे सीधेतौर पर स्किन पर लगा सकते हैं। कुछ देर तक ऐसे ही लगा कर रखें और सूखने दें। कुछ देर बाद इसे धो दें।
मसूर दाल

मसूर दाल सनटैन के उपचार में एक प्रभावी रेमेडी है। मसूर दाल का पेस्ट बनाने के लिए टमाटर के जूस और एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। टमाटर जूस स्किन को निखारता है। यही नहीं, एलोवेरा स्किन को मॉइस्चराइज भी करता है। दो चम्मच मसूर की दाल को कुछ देर भिगो कर रखें। इसके बाद इस दाल, एक चम्मच एलोवेरा या दो चम्मच टमाटर के जूस को ब्लैंड कर के पेस्ट बना लें। इसे स्किन पर लगा कर सूखने दें और फिर हल्के से मालिश करते हुए इसे निकाल दें।
पपीता

पपीता एक नेचुरल एंजाइम है, जिसमें स्किन ब्लीचिंग गुण होते हैं। ऐसे ही शहद एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है और स्किन के लिए फायदेमंद माना गया है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, जो स्किन से फ्री रेडिकल्स को दूर करते हैं जो एजिंग का कारण बन सकते हैं। एक पके हुए पपीते का टुकड़ा लें और इसे अच्छे से मैश कर दें। अब इसमें शहद मिला कर एक मास्क बना लें। इस मास्क को टैन हुई त्वचा पर लगाएं और सूखने दें। बीस या तीस मिनटों तक रहने देने के बाद पानी से इसे धो दें।
ओटमील
ओटमील को इसकी स्किन को क्लियर करने वाली प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है। आप इसे छाछ के साथ मिला कर पैक बना सकते हैं। छाछ लैक्टिक एसिड से भरपूर होती है, जो स्किन को सॉफ्ट बनाती है। दो चम्मच ओटमील को पानी में भिगो कर रखें। दो या तीन चम्मच छाछ इसमें मिला कर इसका पेस्ट बनाएं। आप इसमें शहद भी मिक्स कर सकते हैं। इस पैक को टैन हुई स्किन पर लगाएं और सूखने दें। उसके बाद इसे धो दें।
