पॉल्यूशन, अनहेल्दी लाइफस्टाइल, ढेर सारे कॉस्मेटिक्स आदि के कारण हमारी स्किन उम्र से पहले ही डल होने लगती है। ऐसे में समय पर अपनी स्किन पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। हर महिला की चाहत होती है कि उसकी स्किन कांच सी चमके। इसके लिए वे कई तरह के प्रोडक्ट्स यूज करती हैं, लेकिन कुछ घरेलू उपायों से हम घर पर ही ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। यह काम बेहद आसान कर देता है पिपरमेंट ऑयल। पिपरमेंट ऑयल स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। यह इतना गुणकारी है कि आयुर्वेद में पुदीने के पत्तों और तेल को औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है।
आपके रंग को साफ कर देगा ये जादुई तेल

पिपरमेंट ऑयल के नियमित उपयोग से आपका रंग निखर सकता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है, जो स्किन को नौरिश्मेंट देता है। इसे यूज करना भी बेहद आसान है। रात में सोने से पहले चेहरा अच्छे से वॉश करें। अब नारियल के तेल में पिपरमेंट ऑयल की कुछ बूंदें मिला लें। इसे अपने फेस और गर्दन पर अप्लाई करें। ऐसा करने से स्किन का पिगमेंटेशन कम होगा। साथ ही ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस भी दूर होगा। ऐसा नियमित रूप से करने से आपका रंग साफ होगा।
पिंपल्स हो जाएंगे छूमंतर

अगर आप भी मुंहासों से परेशान हैं तो पिपरमेंट ऑयल आपके लिए बेस्ट है। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, ऐसे में यह स्किन पर बैक्टीरिया फैलने से रोकता है। रात में सोने के दौरान आप चेहरे को अच्छे से वॉश कर लें। इसके बाद एक कटोरी में पिपरमेंट ऑयल लें और कॉटन की मदद से इसे पिंपल्स पर लगा लें। एक से दो दिन में ही इसे अप्लाई करने से आपके पिंपल्स सूखने लगेंगे। इसे यूज करने का दूसरा तरीका है पिपरमेंट ऑयल की भाप लेना। पानी गर्म करके उसमें पिपरमेंट ऑयल की कुछ बूंदें डाल लें। अब इसकी स्टीम लें। इसमें सिलिसिक एसिड होता है, जो स्किन में जाकर सभी बैक्टीरिया को खत्म कर देता है।
फेस टोनर है पिपरमेंट ऑयल

पिपरमेंट ऑयल स्किन के लिए अच्छा टोनर है। पिपरमेंट ऑयल में मेंथॉल होता है, जो स्किन को ठंडक देता है। यह एंटी बैक्टीरियल होता है, इसमें मौजूद मैलिक और लैक्टिक एसिड स्किन के पीएच को बैलेंस करते हैं। जिससे स्किन की कई प्रॉब्लम्स खत्म हो जाएंगी। गर्मियों में ये टोनर आपके बड़े काम का है। इसे घर पर ही आसानी से बनाया जा सकता है। इसके लिए तीन चौथाई कप पानी लें, एक चौथाई कप एप्पल साइडर वेनिगर लें, इसमें 15 से 20 बूंदें पिपरमेंट ऑयल की मिला लें। तैयार है आपका टोनर। इसे आप फ्रिज में रखें और जब भी जरूरत महसूस हो, इसे यूज कर लें।
एलर्जी को दूर करने में मददगार

पिपरमेंट ऑयल में एंटी एलर्जिक और एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो स्किन एलर्जी को ठीक करता है। अगर आप भी किसी स्किन एलर्जी से परेशान हैं तो पिपरमेंट ऑयल की स्टीम लें। इससे आपको तुरंत राहत मिलेगी। अगर आपके पास पिपरमेंट ऑयल नहीं है तो आप पुदीने की पत्तियों को पीस कर पानी में मिला लें और इसकी भाप ले। इस भाप से आपके बैक्टीरिया तुरंत खत्म होंगे और आपको ईचिंग की समस्या से भी राहत मिलेगी।
एंटी एजिंग है पिपरमेंट ऑयल

पिपरमेंट ऑयल में विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसलिए यह स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद है। यह चेहरे की फाइन लाइन और एजिंग को कम करने का काम करता है। इसके लिए आप जैतून के तेल में पिपरमेंट ऑयल और नमक मिलाकर स्क्रब बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और करीब 10 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद इसे वॉश कर लें। आपकी स्किन पर इंस्टेंट ग्लो आ जाएगा।
