Aerobic Dance: शिल्पा शेट्टी न केवल एक बेहतरीन एक्ट्रेस है बल्कि एक फिटनेस गुरु भी है। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिटनेस से जुड़ी जानकारी शेयर करती रहती हैं। साथ ही अपने यूट्यूब चैनल पर लोगों को क्या खाना चाहिए, किस तरीके की एक्सरसाइज करती चाहिए, साथ ही योग का महत्व समझाती रहती हैं। अपने रिसेंट वीडियो में शिल्पा शेट्टी लोगों को एरोबिक्स डांस के बारे में बता रही हैं।
Aerobic Dance:पोस्ट के साथ एरोबिक्स को लेकर दी है जानकारी
लेटेस्ट वीडियो में शिल्पा को जिम में डांस करते देखा जा सकता है। वो जिम वाले कपड़ें पहने हुई हैं और डांस कर रही हैं। इस वीडियो के साथ ही उन्होंने कैप्शन भी लिखा है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि “कुछ अच्छा संगीत और ढेर सारा डांस – एक सप्ताह शुरू करने के लिए सबसे बेस्ट तरीका। एरोबिक्स डांस एक कार्डियोवस्कुलर एक्सरसाइज है, जो काफी मजेदार भी है। यह आपके दिल और फेफड़ों को कंडीशन करता है, और 20 मिनट या उससे अधिक समय तक एक्टिविटी करने पर फैट बर्न करता है। इस प्रकार की एरोबिक एक्टिविटी वसा को प्रभावी ढंग से जलाती है क्योंकि आपको अपने हाथों और पैरों को कॉर्डिनेशन में ले जाना पड़ता है, जिसके लिए मस्तिष्क को भी काम करना पड़ता है अधिक मांसपेशियों को शामिल करने का अर्थ है अधिक कैलोरी जलाना एक स्निपेट शेयर करना, पूरे रूटीन से सिर्फ 2 कदम , आप सबके साथ।क्या आप अपने दिन की शुरुआत थोड़े संगीत और नृत्य के साथ करना पसंद करते हैं?”
शिल्पा के इस पोस्ट पर कई फैन्स ने प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने लिखा कि “मैं आपके साथ एरोबिक्स करने के लिए आ रही हूं एसएस।”
यह भी देखे-इवनिंग पार्टी में दिखना है सबसे अलग, फॉलो करें शनाया कपूर को: Shanaya Look
शिल्पा शेट्टी लेटेस्ट पोस्ट

शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो बेहतरीन नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में उन्होंने ब्लैक कलर के प्लेन शर्ट के साथ गोल्डन कलर का साइनिंग स्कर्ट कैरी किया है जिसमें एक स्लिट लगा हुआ है। इस लुक के साथ उन्होंने ड्रेस से मेचिंग हिल्स पहन रखा है। इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने डार्क रेड कलर की लिपस्टिक, गोल्डन आई शैडो, काजल, हाथों में गोल्डन ब्रेसलेट और अपने बालों को खुला रखा है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में केवल ‘शाइनिंग’ लिखा है। इस लुक पर कई सेलेब्रिटीज ने कमेंट करते हुए शिल्पा शेट्टी की तारीफ की है।
शिल्पा शेट्टी अपकमिंग फिल्म्स

शिल्पा शेट्टी की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो उनके पाइपलाइन में दो फिल्में शामिल हैं। पहली फिल्म है KD, इस फिल्म में उनका किरदार सत्यवती नाम की महिला का है। ये फिल्म कन्नड भाषा में रिलीज की जाएगी। वहीं वो एक बॉलीवुड फिल्म सुखी में दिखाई देंगी।
इन दो फिल्मों के अलावा शिल्पा शेट्टी रोहित शेट्टी और सुशवंत प्रकाश द्वारा डायरेक्टेड ड्रामा वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाएंगी। इस वेब सीरीज में शिल्पा शेट्टी के अलावा अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक अवॉय और ईशा तलवार भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
