किताबे सबको पसंद होती है, लेकिन अगर किताबे यूं ही बिखरी रहे, तो वो अच्छी नहीं लगती।इसलिए उन्हें ओरगानाइस करके रखना चाहिए| और बुक्स को ओरगानाइस करना हो तो अच्छी बुक रैक्स होनी चाहिए| आज हम आपके लिए ऐसी बुक रैक्स के डिज़ाइन लाये है जिसमे आप तरीके से बुक्स को रख सकती है व् अपने घर के लुक को भी शानदार बना सकती है। अब आप अपने घर में ढेर सारी किताबो को घर के एक सुन्दर से कोने में सजा कर रख पाएंगी|
बुक रैक्स डिज़ाइन:
ट्री डिज़ाइन बुक रैक

इस ट्री डिज़ाइन बुक रैक को आप अपने किसी भी कमरे में रख सकती है। इसमें आपको अच्छा स्पेस भी मिलेगा, और ये आपके कमरे के वॉल के लुक को भी डिज़ाइनर बना देगा। इसमें आप बुक्स को केटेगरी वाइज भी रख सकती है। आपके बुक्स के कलेक्शन को ओरगानाइस करने का इससे बेहतर विकल्प हो ही नहीं सकता।
किड्स रूम के लिए बुक रैक

बच्चो का बुक्स से नाता जोड़ना है तो उनके कमरे में ही बुक्स रैक लगाए ताकि कभी तो उनका मन करे और वो उसमे से बुक निकाल कर उसे पढ़े। बच्चो के कमरों में अगर कुछ सबसे ज्यादा बिखरा हुआ मिलता है, तो वो है बुक्स, जी हाँ बच्चे अक्सर कभी किताबो के बेड पर ही छोड़ देते है, या कभी चेयर पर। अगर बच्चो के कमरे में ये सुन्दर सी बुक रैक होगी, तो अपनी बुक्स को खुद संभालना भी सीखेंगे।
वाल माउंटेड बुक रैक

स्टडी रूम में बुक रैक न हो तो वो अधूरा सा लगता है। लेकिन अगर आपके कमरे में स्पेस की कमी हो तो, बुक रैक्स रखना और भी मुश्किल हो जाता है। इसलिए आप ये वॉल माउंटेड बुक रैक्स खरीद सकते है। जिसे रखने के लिए आपको जगह नहीं ढूंढ़नी पड़ेगी, और आपके बच्चे को स्टडी रूम में पढ़ते वक़्त, बुक्स लेने के लिए बार बार उठना नहीं पड़ेगा।
सिंपल बुक रैक

यदि आप अपने लिविंग रूम को अपनी पसंदीदा किताबो से सजाना चाहती है तो ये सिंपल बुक रैक आपके लिए एक दम परफेक्ट है। इसे लगाकर आप अपने लिविंग रूम को क्लासी लुक दे सकती है। इसमें ५ शेल्फ दी गयी है, जिसमे आप आसानी से अपनी किताबो को रख पाएंगे। आप चाहे तो आप इसे अपने बेड रूम में भी रख सकते है।
यह भी पढ़ें | पुरानी चूड़ियों से कीजिए होम डेकोर, 5 अमेजिंग आइडियाज़
वुडेन बुक रैक

वुडेन बुक रैक सबकी पहली पसंद होती है। और अगर आप भी वुडेन बुक रैक खरीदने का मन बना रहे है तो ये एक बेहतर डिज़ाइन है। इस बुक रैक में बड़ी -बड़ी ८ शेल्फ्स दी गयी है, जिसमे आप अपनी किताबो के खजाने को सहज के रख सकती है। इसका डिज़ाइन इतना खूबसूरत है की आप इसे अपने घर के किसी भी रूम में रख सकती है। ये बुक रैक आपकी बुक को ऑर्गेनिसे करने के साथ साथ, आपके घर में भी चार चाँद लगा देगी, और आपके घर के स्पेस को एलिगेंट लुक देगी।
