बुक्स यानी किताबे हमे एक अलग दुनिया में ले जाती है। किताबो में इतनी ताकत होती है की वो आपके चरित्र, आपके व्हवहार, यहां तक की आपके सोचने का तरीका भी बदल सकती है| बुक्स रीड करते रहने से हमे नयी नयी जानकारिया मिलती रहती है। बच्चो को तो जरूर बुक्स रीडिंग करनी चाहिए| लेकिन हमारी लाख कोशिशों के बाद भी बच्चे बुक्स रीडिंग नहीं करना चाहते, तो ऐसे में क्या करे, जिससे बच्चो में बुक्स रीडिंग की आदत डले? इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आये है जिससे बच्चे बुक्स को अपना दोस्त बनाए और बुक्स रीडिंग को अपनी आदत बनाले। तो आइये जानते है इन्ही टिप्स के बारे में।
किड्स लाइब्रेरी–

बच्चो की किताबो से दोस्ती करानी है तो बच्चो को लाइब्रेरी लेकर जरूर जाए। जब बच्चे वहाँ ढेर सारी किताबे देखेंगे, तो उन्हें अंदाजा होगा की किताबो की दुनिया कितनी प्यारी होती है। उन्हें पता लगेगा की बुक्स की अलग अलग केटेगरी भी होती है। और बुक्स के प्रति उनकी नॉलेज भी बढ़ेगी, और वो वहाँ से अपने लिए एक बुक तो जरूर लेंगे।आप उन्हें बुक फेयर में भी ले जा सकते है, ताकि बच्चे एन्जॉय भी करे और बुक्स के बारे में जाने भी।
कलरफुल बुक्स –

बच्चो के लिए कलरफुल बुक्स लेकर आये क्यूंकि कलरफुल बुक्स बच्चो को अपनी तरफ आकर्षित करती है| यदि आप चाहती है की किताबे आपके बच्चे की बेस्ट फ्रेंड बने तो शुरुआत कलरफुल बुक्स से करे। बुक्स में बनी पिक्चर को देखकर बच्चे उस बुक को बंद बिलकुल नहीं करेंगे, उसके पन्नो को जरूर पलटेंगे और साथ ही धीरे धीरे एक दो लाइन जरूर पढेंगे। आप इन बुक्स को बाज़ार से खरीद सकती है या फिर ऑनलाइन भी आर्डर कर सकती है।
ट्रैवेलिंग बुक्स –

ट्रेवल करना तो सबको पसंद होता है, लेकिन जब ट्रैवेलिंग का सफर लम्बा हो तो बच्चो को व्यस्त रखना बहुत मुश्किल हो जाता है। यदि आपका ट्रैवेलिंग सफर भी लम्बा है तो बच्चो के लिए रास्ते में पढ़ने के लिए ट्रैवेलिंग बुक्स जरूर ले। क्यूंकि लम्बे रास्ते में बच्चे बोर हो जाते है, और फिर उन्हें सिर्फ मोबाइल ही दिखता है, इसलिए ट्रैवेलिंग बुक्स के जरिये आप बच्चे को रीडिंग की आदत दाल सकती है।
बिग जंबो बुक्स –

यदि आप किसी बच्चे को जंबो बुक्स रीड करने के लिए दे जिसमे बड़े से पेज पर पिक्चर बनी होगी और फिर रीड करने के लिए लेटर्स भी बड़े- बड़े होंगे, तो ऐसा नामुनकिन ही है की बच्चा उस बुक को ना पढ़े| इसलिए आप अपने बच्चो के लिए जंबो बुक्स खरीद सकती है। जो आपको आसानी से किसी भी बुक स्टोर पर मिल जायेगी। आप इसे ऑनलइन भी खरीद सकती है।
यह भी पढ़ें | आमिर खान के न्यूट्रिशनिस्ट से जानें शकरकंद कैसे है बच्चों के लिए लाभकारी
रोले प्ले:

जब बच्चे बुक्स में दी गयी स्टोरी के किरदारों का रोले प्ले करते है, तो उनको रीडिंग में मजा भी आता है, इससे बच्चो में इंटरेस्ट पैदा होगा, और आपको बार बार बुक्स रीड करने के लिए कहना ही नहीं पड़ेगा, वो खुद ही रीडिंग शुरू कर देंगे। आपको बच्चो पर रीडिंग थोपनी नहीं है बल्कि उनमे जिज्ञासा पैदा करनी है| शुरुआत में थोड़ी मशक्कत होगी, पर आपको बच्चे का इंटेरसेट डेवेलप करने पर ज्यादा ज़ोर देना चाहिए।
