इन मेकअप टिप्स को फॉलो करना होगा फायदेमंद
बाजार में बहुत से मेकअप आर्टिस्ट भी है जो कि आपका मेकअप करके आपको बेहद सुंदर बना सकते हैं।
Makeup Tips : मेकअप करना और सुंदर लगना हर किसी को पसंद होता है। पहले तो किसी शादी फंक्शन या किसी प्रोग्राम पर ही मेकअप किया जाता था, लेकिन आजकल सभी को हर दिन खूबसूरत लगना होता है, इसलिए रोजाना भी मेकअप किया जाता है। मेकअप करने के लिए बाजार में कई तरह के और कई ब्रांड के मेकअप प्रोडक्ट मिलते हैं। बाजार में बहुत से मेकअप आर्टिस्ट भी है, जो कि आपका मेकअप करके आपको बेहद सुंदर बना सकते हैं। आजकल मेकअप करने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है, वैसे ही मेकअप करने के तरीकों में भी बदलाव आ रहा है।

मेकअप करना हर किसी के बस की बात भी नहीं है आजकल छोटी से छोटी बातों का भी काफी ध्यान रखा जाता है। हमारे चेहरे की सबसे अहम चीज हमारी आंख होती है, जिससे हमारे व्यक्तित्व और सुंदरता का पता चलता है। आंखों को और अधिक आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए कई तरह के मेकअप किए जाते हैं। कई लोग सिर्फ काजल लगाते हैं, तो कुछ लाइनर भी लगाते हैं और बाकी लोग काफी ज्यादा मेकअप भी करते हैं। हम आपको आंखों से जुड़े हुए मेकअप और आंखों की सुंदरता के बारे में बताने वाले है।
1. मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन

अगर आपका चेहरा पूरी तरह से मॉइश्चराइज्ड और सन-प्रोटेक्टेड नहीं है किसी भी तरह का मेकअप आपके चेहरे को पर्फेक्ट लुक नहीं दे सकता। लिहाजा मेकअप लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें, फिर इसे टोन करें और एक अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं। इसके बाद चेहरे के साथ ही हाथ और पैर पर भी सनस्क्रीन लगाना न भूलें।
2. आउटर कॉर्नर लुक

आंखों को सुंदर बनाने के लिए कई तरह के मेकअप है। अगर आपको आंखों की वॉल्यूम बढ़ानी है और डीप मेकअप करना है तो आपको आईलैंड एरिया के आउटर कॉर्नर की तरफ थोड़े डार्क कलर्स का उपयोग करना होगा, जिससे आपकी आंखें बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी। आंखों का मेकअप करना इतना आसान नहीं है। आपको इसके लिए पतले ब्लडिंग ब्रश की जरूरत होगी और आप अपने हलके हाथों से इसे बाहर की तरफ लाना है। प्रेशर से ब्लेंड करके आंखों का मेकअप कर सकते हैं।
3. शार्प आई लुक

शार्प आंखे हर किसी को पसंद होती है। आपको अगर अपनी आंखों का शार्प मेकअप करना है तो आप विंग आई लाइनर का उपयोग कर सकते हैं, जिसके उपयोग से आप अपनी आंखों को शार्प लुक दे पाएंगे। शार्प लुक देते समय आपको विंग बनाने के समय आइब्रो के आर्च को देखकर ही इसको शेप देना होगा।
ऐसे दे कंप्लीट लुक

आंखों को कंप्लीट लुक देने के लिए आपको सिर्फ आंखों के ऊपर की तरफ ही नहीं नीचे की तरफ भी मेकअप करना होगा। ऐसा करने के लिए आपको आईशैडो का इस्तेमाल करना होगा, जिसके कलर का चुनाव आप अपनी आंखों के कलर के हिसाब से या फिर अपने ड्रेस के कलर के हिसाब से कर सकते हैं।
इन सभी टिप्स का उपयोग करके आप अपने चेहरे में चार चांद लगा सकते हैं और आंखों को और ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकते हैं।
