फ्लॉलेस स्किन के लिए अपनाएं बादाम के ये 4 पैक्‍स, रातोंरात दिखेगा असर: Almond Facepack
Almond Face pack Credit: istock

Almond Facepack: यदि आप कोई नेचुरल इंग्रीडिएंट को अपने स्किनकेयर रुटीन में शामिल करना चा‍हते हैं तो वह है बादाम। ये विटामिन-ई का बेहतर स्रोत है और स्किन से जुड़ी कई समस्‍याओं से निपटने में आपकी मदद कर सकता है। ये डार्क सर्कल को कम करने से लेकर स्किन को सॉफ्ट और चिकनी बनाने में सहायक हो सकता है। यही वजह है कि लोग इसका प्रयोग एंटी-एजिंग के रूप में भी करते हैं। बादाम में हाई एंटी-ऑक्‍सीडेंट एजेंट होता है जो स्किन में कसाव लाता है और स्किन सेल्‍स को डैमेज होने से रोकता है। बादाम का प्रयोग सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि फेस पैक और मास्‍क के रूप में भी कर सकते हैं। फेस पैक स्किन की ऊपरी सतह को रिपेयर करने का काम कर सकता है। चलिए जानते हैं फ्लॉलेस स्किन के लिए किस प्रकार के फेसपैक का चुनाव किया जा सकता है।

बादाम और केसर फेसपैक

Almond Facepack
Almond And Kesar Face Pack

बादाम और केसर फेसपैक स्किन को स्‍मूथ और शाइनी बनाने में मदद कर सकता है। ये पैक न सिर्फ बाहरी स्किन को हेल्‍दी बनाएगा बल्कि ये अंदर से भी स्किन को मजबूती प्रदान करेगा।

सामग्री:

3 बादाम

3-4 केसर के धागे

3-6 चम्‍मच दूध

1 चम्‍मच बेसन

विधि:

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें दूध, केसर और बादाम मिलाएं। बादाम को सॉफ्ट करने के लिए इसे रातभर के लिए फ्रिज में रख दें। अगले दिन बादाम को छीलकर इसका पेस्‍ट बना लें और सभी सामग्री में थोड़ा सा बेसन मिला लें। एक स्‍मूथ पेस्‍ट तैयार कर लें और इसे गर्दन और चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं। फिर सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए पैक को हटा लें और फेस पानी से धो लें। इस पैक को नियमित प्रयोग करने से स्किन के दाग-धब्‍बे कम हो जाते हैं। साथ ही ये स्किन को एक्‍सफोलिएट भी करता है।

यह भी देखे-हर साल गर्मियों में ऑयली स्किन करती है परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स

बादाम, गुलाब और चंदन फेसपैक

Almond Facepack at home
Almond, Rose And Sandalwood Face Pack

बादाम, गुलाब और चंदन सदियों से स्किन को खूबसूरत बनाने का काम कर रहा है। आयुर्वेद में भी इसका काफी जिक्र किया गया है। ये पैक न सिर्फ स्किन को शाइनी बनाएगा बल्कि रंग भी निखारेगा।

सामग्री:

10-12 गुलाब की पंखुड़ियां

2 टेबलस्‍पून गुलाब जल

1 टेबलस्‍पून चंदन पाउडर

विधि:

इस फेसपैक को बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियां को अच्‍छी तरह कुचल लें और उसमें गुलाब जल मिला दें। इसे अच्‍छी तरह मिक्‍स कर लें और उसमें चंदन पाउडर तथा बादाम पाउडर डालकर एक गाढ़ा पेस्‍ट तैयार कर लें। इस पैक को फेस पर लगाएं और 15 मिनट के लिए इसे सूखने के लिए छोड़ दें। फिर पैक को रिमूव करने से लिए गुनगुने पानी का इस्‍तेमाल करें। याद रखें किसी भी पैक को हटाने के बाद स्किन को मॉइस्‍चराइज करना न भूलें।

लाल मसूर और बादाम फेसपैक

ये पैक्‍स बना सकता है स्किन को जवां
Masoor And Almond Face Pack

ग्‍लोइंग स्किन के लिए लाल मसूर और बादाम फेसपैक का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। ये पैक स्किन को एक्‍सफोलिएट करने के लिए जाना जाता है।

समग्री:

2-3 चम्‍मच लाल मसूर

2-3 बादाम

3-4 चम्‍मच कच्‍चा दूध

चुटकीभर कपूर

विधि:

एक कटोरी में मसूर दाल और बादाम लें और उसे कम से कम 2-3 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। अब इनका मिक्‍सी में पेस्‍ट बना लें। इस पेस्‍ट में चुटकीभर कपूर का चूरा मिलाएं। पेस्‍ट को स्‍मूथ बनाने के लिए उसमें कच्‍चा दूध मिलाएं और अच्‍छी तरह मिक्‍स करें। अब ये फेसपैक लगाने के लिए तैयार है। इस पैक को फेस और गर्दन पर लगभग 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर पानी से अच्‍छी तरह धो लें।

ग्रीन टी और बादाम फेसपैक

ये पैक्‍स बना सकता है स्किन को जवां
Green Tea And Almond Face Pack

ग्रीन टी बॉडी को सिर्फ अंदर से ही नहीं बल्कि बाहर से भी क्‍लीन करती है। ग्रीन टी में एंटी-ऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं जो एंटी-एजिंग का काम करता है।

सामग्री:

1 ग्रीन टी बैग

2 बड़े चम्‍मच बादाम का पाउडर

1 बड़ा चम्‍मच शहद

विधि:

एक ग्रीन टी बैग को पानी में 2-3 मिनट तक उबालें। एक कटोरी में 2 बड़े चम्‍मच बादाम पाउडर लें। फिर इसमें शहद डालें और अच्‍छी तरह मिक्‍स कर लें। इसमें थोड़ा सा ग्रीन टी ब्रू भी मिलाएं। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्‍छी तरह लगाएं। इसे 15-20 मिनट या पूरी तरह से सूखने तक लगा रहने दें। फिर सामान्‍य पानी से फेस को वॉश कर लें। स्किन को ड्राय करने के बाद उसपर मॉइस्‍चराइजर जरूर लगाएं।

Leave a comment