क्लीयर स्किन के लिए 5 होममेड लेमन फेसपैक: Lemon Face Pack
Lemon Face Pack Remedies

5 होममेड लेमन फेसपैक एक बार जरूर ट्राई करें

आज हम आपको बताने जा रहे हैं स्किन को क्लियर करने के लिए 5 होम मेड लेमन फेस पैक कैसे तैयार किए जाते हैं।

Lemon Face Pack: नींबू का इस्तेमाल अक्सर ही खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है परंतु नींबू को स्किन केयर प्रोडक्ट में भी शामिल किया जाता है, लेकिन नींबू को सीधा चेहरे पर लगाने की सलाह बिल्कुल भी नहीं दी जाती है क्योंकि यह एक अम्लीय पदार्थ होता है जो स्किन को इरिटेट कर सकता है, परंतु इसे फेस पैक के साथ लगाया जा सकता है। नींबू के फेस पैक त्वचा को मुलायम चमकदार दाग धब्बे रहित और निखरा हुआ बनाने में मदद करते हैं। नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो झाइयों को हल्का करता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं स्किन को क्लियर करने के लिए 5 होम मेड लेमन फेस पैक कैसे तैयार किए जाते हैं।

Lemon Face Pack:नींबू और शहद

Lemon Face Pack
Honey and Lemon Face Pack

इन दोनों चीजों का इस्तेमाल एक साथ बहुत ही ज्यादा किया जाता है। इसके जरिए एक फेस पैक तैयार किया जाता है। इसके लिए एक नींबू के रस को दो चम्मच पानी में मिला ले। अब इसमें एक चम्मच भर कर शहद डालें। इस फेस मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें। इसके बाद चेहरे पर अच्छी फ्रेशनेस आ जाती है।

मिल्क पाउडर और नींबू

Milk and Lemon Face Pack
Milk Powder and Lemon Face Pack

लैक्टिक एसिड और नींबू के ब्लीचिंग गुण त्वचा को निखारने में काफी फायदेमंद होते हैं। इस फेस पैक चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आ जाता है। इसके लिए दो चम्मच मिल्क पाउडर, दो चम्मच दही आधा नींबू का रस अच्छी तरह से मिला ले। इसके बाद इस मिश्रण को 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं। उसके बाद साफ पानी से अपना चेहरा साफ कर ले तुरंत चेहरे पर निखार आ जाता है।

नींबू और दही

Lemon Face Pack Remedy
Lemon and Curd Face Pack

चेहरे से टैनिंग दूर करके निखार पाने के लिए इस पैक का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए एक चम्मच दही में आधा चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच पानी और एक चुटकी हल्दी मिला ले। इस फेस पैक को अपने चेहरे के साथ-साथ गले और गर्दन पर भी लगाएं 10 मिनट के बाद अपने चेहरे को साफ कर ले।

एलोवेरा जेल और नींबू

Lemon Face Pack Tips
Aloe Vera and Lemon

सबसे पहले आधे नींबू का रस लें और उसमें बराबर मात्रा में पानी मिला ले। इससे नींबू डाइल्यूट होगा और स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचाएगा। इसके बाद दो चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच शहद इसे नींबू के रस में मिला लें। इस फेस पैक को 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से अपना चेहरा साफ कर लें। त्वचा को इस फेस पैक से हाइड्रेशन और एंटी एजिंग गुण भी मिलते हैं।

केला और नींबू

Lemon Face Pack at home
Banana and Lemon Pack

केला केवल सेहत के लिए ही अच्छा नहीं होता है बल्कि यह स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। इसे फेस पैक के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इस पैक को बनाने के लिए आधा पका केला, एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच शहद और एक से दो चम्मच पानी इन सभी चीजों को एक साथ अच्छी तरह मिला लें। इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं। इसके बाद चेहरा साफ कर ले। इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार लगाया जा सकता है।

चेहरे पर निखार लाने के लिए नींबू बहुत ही फायदेमंद होता है। उसमें विटामिन सी पाया जाता है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...