Hammam Spa
Hammam Spa

Hammam Spa: हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में 100 साल से भी पुराने हमाम यानी स्पा मौजूद हैं। इनमें सर्दियों में दुनियाभर से आ रहे सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। गर्म पानी के प्राकृतिक स्त्रोतो पर बने ये स्पा प्राचीन टर्किश बाथ के साथ आधुनिक डीजे और लाईट शो की भी पेशकश करते हैं।

यहां न्यू ईयर की पार्टी के लिए अभी से बुकिंग शुरू हो चुकी है। मांग बढ़ने की वजह से टिकट की कीमत 6,000 रूपये प्रति व्यक्ति हो चुकी है, जब कि आम दिनों में यहां की टिकट की कीमत महज 1,500 रूपये होती है।

Leave a comment