बारिश के इस मौसम में भूमि पेडनेकर ने अपने स्टाइल से फिर साबित कर दिया कि फैशन किसी मौसम का मोहताज नहीं। स्ट्राइप्ड रेन जैकेट, डेनिम्स और स्टाइलिश गमबूट्स में उनका ये लुक एकदम ट्रेंडी और प्रैक्टिकल है। खुले बाल, न्यूड मेकअप और उनका कॉन्फिडेंस इस लुक को बना रहा है और भी खास।

