YouTube video

बारिश के इस मौसम में भूमि पेडनेकर ने अपने स्टाइल से फिर साबित कर दिया कि फैशन किसी मौसम का मोहताज नहीं। स्ट्राइप्ड रेन जैकेट, डेनिम्स और स्टाइलिश गमबूट्स में उनका ये लुक एकदम ट्रेंडी और प्रैक्टिकल है। खुले बाल, न्यूड मेकअप और उनका कॉन्फिडेंस इस लुक को बना रहा है और भी खास।