smriti irani
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में स्मृति ईरानी के बॉडी डबल का अधिक इस्तेमाल करने पर फैंस हुए नाराज, सोशल मीडिया पर लगाई मेकर्स की क्लास

Overview:क्योंकि सास भी कभी बहू थी में स्मृति ईरानी के बॉडी डबल का अधिक इस्तेमाल करने पर फैंस हुए नाराज, सोशल मीडिया पर लगाई मेकर्स की क्लास

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में स्मृति ईरानी के बॉडी डबल का अधिक इस्तेमाल करने पर फैंस हुए नाराज

Smriti Irani Body Double: हाल ही में स्मृति ईरानी ने एकता कपूर के आईकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी‘ से टेलीविजन पर दोबारा वापसी की है। लोग उनकी वापसी से बेहद खुश हैं और अपने पसंदीदा शो को भी खूब इंजॉय कर रहे हैं। शो की बढ़ती हुई टीआरपी इसके सफल होने का प्रमाण है, लेकिन आजकल शो के फैंस मेकर्स से काफी नाराज चल रहे हैं। इसकी वजह है स्मृति ईरानी के छोटे-छोटे सीन्स और उनकी जगह स्क्रीन पर उनके बॉडी डबल का ज्यादा इस्तेमाल करना। लोगों का कहना है कि यह बिल्कुल भी नेचुरल नहीं लग रहा है। 

लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। स्मृति ईरानी के बॉडी डबल का ज्यादा इस्तेमाल करना उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो इसका असर शो की टीआरपी पर भी पड़ सकता है।

29 जुलाई 2025 को क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सीजन 2 का पहला एपिसोड ऑन एयर हुआ था। मात्र 15 दिनों में ही शो की टीआरपी आसमान छू रही है। लोग अपने पसंदीदा शो और उनके किरदारों को देखकर काफी खुश है। स्मृति ईरानी की पॉपुलैरिटी के कारण उनके कमबैक का लोगों के बीच काफी क्रेज भी  देखने को मिला। लेकिन जिस तरह से शो के निर्माता उनके सीन्स पर कैंची चला रहे हैं, दर्शकों को यह बिल्कुल भी नहीं भा रहा है। हाल के एपिसोड्स में स्मृति के काफी छोटे सींस देखने को मिल रहे हैं।

काफी सारे सीन्स में स्मृति का क्लोजअप शॉट ज्यादा दिखाया जा रहा है। उनकी जगह मेकर्स बॉडी डबल का इस्तेमाल कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स के अनुसार यह देखने में बहुत ही भद्दा लग रहा है। लोगों  ने इसकी काफी आलोचना भी की है और है मेकर्स से बॉडी डबल की जगह स्मृति को अधिक दिखाने की डिमांड की है।

स्मृति ईरानी के बॉडी डबल का इस्तेमाल अधिक करने के कारण सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि मेकर्स ने शो बनाकर अपना टाइम वेस्ट किया है। अगर स्मृति के पास समय की कमी थी तो यह शो नहीं बनाना चाहिए था। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि बजट की कमी के कारण शायद निर्माता ऐसा तरीका अपना रहे हैं। 

खैर जो भी लेकिन दर्शकों की नाराजी का असर इसकी टीआरपी पर भी पड़ सकता है। ऐसे में मेकर्स को जल्द ही कुछ करना होगा।