Overview:स्मृति ईरानी बनी टीवी की हाईएस्ट पेड एक्टर, इतनी तगड़ी फीस के साथ बॉलीवुड स्टार्स को भी दी मात
स्मृति ईरानी बनी टीवी की हाईएस्ट पेड एक्टर
Tv’s Highest paid actor: पहले सिर्फ फिल्मी सितारों का बोलबाला रहता था लेकिन आज के जमाने में टेलीविजन की दुनिया में भी खूब विकास हो हो रहा है। बॉलीवुड के सितारों की तरह टीवी के सेलेब्स भी नाम और शौहरत कमा रहे हैं। यहां तक कि बी टाउन के कई मशहूर एक्टर्स भी आजकल छोटे पर्दे पर नजर आ रहे हैं। हाल ही में स्मृति ईरानी ने टीवी पर वापसी की है। उन्होंने अपने आईकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में दोबारा देखा जा रहा है। पॉलिटिक्स में बड़ा नाम कमाने के बाद स्मृति की छोटे पर्दे पर वापसी यह साबित करती है कि यह भी मनोरंजन का एक शक्तिशाली माध्यम है।
आज के जमाने में सिर्फ बॉलीवुड के स्टार्स ही तगड़ी फीस की डिमांड नहीं करते बल्कि टीवी के कई कलाकारों को भी अच्छी खासी रकम मिलती है। इस लिस्ट में टॉप पर आज स्मृति ईरानी का नाम है। कहा जा रहा है कि स्मृति क्योंकि सास भी कभी बहू थी के एक एपिसोड के लिए 14 लाख रुपए की बड़ी रकम ले रही हैं।
लंबे समय बाद की टीवी पर वापसी

स्मृति ईरानी ने एक दशक से भी अधिक समय के बाद टेलीविजन पर वापसी की है उसके बावजूद उन्हें 14 लाख रुपए की बड़ी रकम मिल रही है। ऐसे में यह उनकी पॉपुलैरिटी को दर्शाती है। उनकी वापसी से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। पिछले दो हफ्तों में यह शो टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में सफल रहा है। नंबर वन की कुर्सी पर रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा को भी स्मृति का शो कड़ी टक्कर दे रहा है।
मात्र 1800 से हुई थी शुरुआत
रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2000 में जब क्योंकि सास भी कभी बहू थी की शुरुआत हुई थी तब स्मृति ईरानी की फीस लगभग 1800 सो रुपए थी। यानि एक एपिसोड के उन्हें केवल 1800 रुपए मिलते थे। धीरे-धीरे उनकी फीस बढ़ी और उन्हें 8000 मिलने लगे। जैसे-जैसे शो की पॉपुलैरिटी बढ़ने लगी उन्हें 35000 और फिर 50000 रुपए प्रति एपिसोड तक मिले। आज उन्हें एक एपिसोड के 14 लख रुपए मिल रहे हैं।
150 एपिसोड के मिलेंगे इतने पैसे
मेकर्स ने कंफर्म किया है कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सीजन 2 के सिर्फ 150 एपिसोड ही होंगे। ऐसे में 14 लख रुपए प्रति एपिसोड के हिसाब से स्मृति ईरानी को कुल मिलाकर 21 करोड़ रुपए की भारी रकम मिलेगी। ऐसे में इतनी बड़ी रकम के साथ वे टेलीविजन की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं।
हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में ये नाम भी शामिल
स्मृति की वापसी से पहले अनुपमा फेम रूपाली गांगुली का नाम हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर था। सूत्रों के अनुसार रूपाली प्रति एपिसोड 3 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं। वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल यानि दिलीप जोशी को प्रति एपिसोड डेढ़ लाख रुपए की रकम मिलती है। इन तीनों के अलावा इस लिस्ट में जेनिफर विंगेट, तेजस्वी प्रकाश, हिना खान, हर्षद चोपड़ा और श्रद्धा आर्या का नाम भी शामिल है। इन सभी एक्टर्स की फीस भी 1.5 से 3 रुपए लाख रुपए तक प्रति एपिसोड है।
