68 की उम्र में भी अनिल कपूर ने अपने स्टाइल से फिर साबित कर दिया कि फैशन में उनका कोई जवाब नहीं! एयरपोर्ट पर ब्लैक जैकेट, स्टाइलिश शेड्स और ग्रेसफुल एटीट्यूड के साथ उनका लुक बना इंटरनेट पर छाया हुआ है। फैंस उन्हें “स्टाइल आइकन” कह रहे हैं – आप भी देखिए उनका ये डैशिंग अंदाज़!

