Posted inलाइफस्टाइल

वर्किंग वूमन का सच: Reality of Working Women

हाल ही में डेलॉयट की ओर वुमन एट वर्क 2023 की रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में पांच हजार वर्किंग वूमन पर किए गए सर्वे में जो बातें सामने आईं, उसने वर्किंग वूमन की असल स्थिति बयां कर डाली। इस प्रगतिशील समाज की वर्किंग वूमन चाहे उंचे ओहदों पर बैठी हो या फिर ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रही हो, घर के जिम्मेदारी उसी के कंधों पर है।

Gift this article