क्या कभी आपको छींकते हुए और सूंघते हुए दिक्कत महसूस होती है, तो सबसे पहले आपके दिमाग में ये विचार आ सकता है कि आपको एलर्जी है। खासकर ऐसी कंडीशन में जब आपको पहले से ही एलर्जी की दिक्कत रहती हो। एलर्जी तब होती है जब आपका इम्यून सिस्टम पराग या पालतू जानवरों जैसी किसी हानिरहित चीज पर प्रतिक्रिया करता है। ऐसे में आपकी बॉडी को कोई खास चीज खतरे के समान लगती है।
