कई बार मौसम, तो कई बार गंदगी घर में फैलने वाली र्दुगंध का कारण साबित हो सकती है। मगर मुख्य रूप से उन चीजों से दुर्गंध पैदा होती है, जो हमारी सोच से दूर है। अगर आपको भी घर में घुसते ही बदबू से दो चार होना पड़ता है, तो ध्यान रखें ये खास बातें और ज़रूर अपनाएं ये घरेलू और प्राकृतिक नुस्खे।
