Posted inटिप्स - Q/A, हेल्थ

सेप्सिस क्या है? जानें इसके लक्षण, उपचार और इसके बारे में सब कुछ: Sepsis Disease

सेप्सिस किसी संक्रमण के प्रति एक गंभीर प्रतिक्रिया है। ये वो कंडीशन है, जब आपका शरीर खतरे से लड़ने के लिए आपके ब्लड फ्लो में कैमिकल्स को शामिल कर देता है। यह व्यापक सूजन का कारण बनता है, जो समय के साथ, रक्त प्रवाह को धीमा कर सकता है और आपके अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है। कभी-कभी सेप्सिस जीवन के लिए खतरा हो सकता है, खासकर तब जब ये लास्ट स्टेज में चला जाता है।

Gift this article